पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के लिए 11 पेटी चंदा मिला, नोट गिनने के लिए मंगवाई गई मशीन, 93 लाख ऑनलाइन मिले

By Ashish Meena
December 8, 2025

Babri Masjid : पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला एक बार फिर राजनीतिक और सांप्रदायिक विवाद के केंद्र में आ गया है। मुर्शिदाबाद में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित विधायक हुमांयू कबीर ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक नई मस्जिद की आधारशिला रखी।

हुमायूं कबीर ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रेजिनगर में इस मस्जिद की आधारशिला रखी। शिलान्यास समारोह के बाद, इस विवादित परियोजना के लिए जुटाए गए चंदे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चंदा गिनने के लिए लगी मशीन और 30 लोग!
हुमायूं कबीर द्वारा फेसबुक पर साझा किए गए वीडियो में कुछ लोग नोट गिनते हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में चौंकाने वाला दावा किया गया है कि शिलान्यास समारोह में 11 पेटी चंदा इकट्ठा हुआ। इस विशाल राशि को गिनने के लिए 30 लोगों को लगाया गया और यहाँ तक कि नोट गिनने की मशीन का भी इस्तेमाल करना पड़ा।

Also Read – दुनिया में एक और युद्ध की शुरुआत! अब आपस में भिड़े ये दो देश, बॉर्डर पर फाइटर जेट-आर्मी टैंक तैनात

हुमायूं कबीर का नया सियासी दाँव
विवादों के बीच, निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने रविवार को एक बड़ी राजनीतिक घोषणा की। उन्होंने ऐलान किया कि मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले, वह फरवरी में 1 लाख लोगों से कुरान का पाठ करवाएंगे।

कबीर ने साफ कर दिया है कि वह जल्द ही एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसका मुख्य फोकस मुसलमानों के हितों पर रहेगा। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी विधानसभा की 135 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सबसे बड़ी खबर यह है कि कबीर ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (AIMIM) के साथ गठबंधन करने के संकेत दिए हैं।

हुमांयू कबीर बोले- कोई ताकत रोक नहीं सकती
विधायक ने कहा, ‘कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती। हम कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया, ‘हिंसा भड़काकर कार्यक्रम को बाधित करने की साजिशें की जा रही हैं। दक्षिण बंगाल के जिलों से लाखों लोग ऐसी कोशिशों को नाकाम कर देंगे।’

विवादित बयान- “100 शहीद हुए तो 500 को ले जाएंगे”
हुमायूं कबीर पहले भी अपने भड़काऊ बयानों के लिए जाने जाते रहे हैं। ‘बाबरी’ मस्जिद को लेकर उन्होंने 28 नवंबर 2025 को धमकी भरे लहजे में कहा था, “जो कोई उन्हें रोकने की कोशिश करेगा, उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। अगर 100 मुसलमान शहीद होंगे, तो वे अपने साथ 500 लोगों को ले जाएंगे।”

2024 लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने हिंदुओं को भागीरथी नदी में डुबोने की धमकी दी थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था और TMC को उनसे दूरी बनानी पड़ी थी।

विवाद की टाइमलाइन- TMC ने किया सस्पेंड
28 नवंबर 2025: मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में ‘बाबरी मस्जिद शिलान्यास’ के पोस्टर लगे, जिस पर हुमायूं कबीर का नाम था। बीजेपी ने विरोध किया, जबकि कांग्रेस नेताओं ने समर्थन किया।

3 दिसंबर 2025: TMC ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पार्टी का इस घोषणा से कोई संबंध नहीं है।

4 दिसंबर 2025: मामला बढ़ता देख TMC ने विधायक हुमायूं कबीर को सस्पेंड कर दिया। मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि पार्टी सांप्रदायिक राजनीति में विश्वास नहीं रखती।

हुमायूं का जवाब: सस्पेंशन के बाद भी हुमायूं कबीर ने बयान पर कायम रहने की बात कही और घोषणा की कि वह 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।