मशहूर अभिनेता का निधन, फ्लैट में म‍िली लाश, इंडस्ट्री में पसरा मातम

By Ashish Meena
जनवरी 20, 2025

TV Actor Yogesh Mahajan Died: एंटरटेनमेंट की दुनिया से बेहद दुखद खबर सामने आई है. हिंदी टीवी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर योगेश महाजन का बीते दिन (19 जनवरी) को निधन हो गया है. एक्टर की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है. योगेश के यूं अचानक चले जाने से हर कोई शॉक में है और नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है.

कैसे हुई एक्टर की मौत?
जानकारी के मुताबिक, एक्टर की मौत उनके फ्लैट में हुई है, जो सेट परिसर में ही है. वो जब शूटिंग के लिए नहीं आए तो क्रू मेंबर्स ने उनके फ्लैट के अंदर जाकर देखा. दरवाजा नहीं खुला तो तोड़कर अंदर घुसे. तब देखा कि वो अपने फ्लैट में मृत पाए गए. हालांकि, एक्टर को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया था और उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया.

योगेश महाजन

Also Read – कोर्ट ने 24 साल की युवती को सुनाई फांसी की सजा, लड़की ने किया था ये कांड

इंडिया टुडे संग बातचीत में एक्टर की मौत को उनकी को-स्टार आकांक्षा रावत ने कफंर्म किया है. योगेश के बारे में एक्ट्रेस बोलीं- वो बहुत ही जिंदादिल इंसान थे. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत अच्छा था. हम एक साल से भी ज्यादा समय से साथ में शूटिंग कर रहे थे. इस समय हम सभी सदमे में हैं.

Yogesh Mahajan Death News: Exclusive- Shiv Shakti- Tap Tyag Tandav fame Yogesh  Mahajan passes away due to cardiac arrest; former co-star Suzanne Bernert  expresses condolences | - The Times of India

बेटे-पत्नी को छोड़ गए योगेश
बता दें कि योगेश का सात साल का बेटा भी है. एक्टर के निधन से उनकी पत्नी टूट गई हैं साथ ही उनके नन्हे बेटे के सिर से भी पिता का साया उठ गया है.

आज हुआ अंतिम संस्कार
योगेश का अंतिम संस्कार आज 20 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे गोरारी-2 श्मशान भूमि प्रगति हाई स्कूल के पास बोरिवली वेस्ट मुंबई में हुआ है.

Yogesh Mahajan Dies: अभिनेता और टीवी स्टार योगेश महाजन का कार्डियक अरेस्ट  से निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर - yogesh mahajan a marathi  superstar serial actor and ...

टैलेंटेड स्टार थे योगेश
रिपोर्ट्स की मानें तो योगेश का जन्म सितंबर 1976 में एक किसान परिवार में हुआ था. इंडस्ट्री में उन्होंने किसी गॉडफादर के बिना ही अपनी पहचान बनाई थी. मौत के वक्त वो हिंदी टीवी सीरियल ‘शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव’ में काम कर रहे थे. इस शो में वो शुक्राचार्य की भूमिका निभा रहे थे.

उन्होंने मराठी इंडस्ट्री में भी काम किया था. उन्होंने ‘मुंबईचे शहाणे’, ‘समसारची माया’ जैसी कई मराठी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. एक्टर के यूं अचानक चले जाने से फैंस सदमे में हैं और उन्हें याद कर रहे हैं.

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।