Farmer Protest: किसानों का आज दिल्ली कूच, सारे स्कूल बंद, पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर सील, धारा 144 लागू, क्या है किसानों की मांग?

By Ashish Meena
December 6, 2024

Farmer Protest: किसानों का आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है. शंभू बार्डर से आज किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. शंभू बार्डर पर पुलिस का नोटिस भी चस्पा किया गया है. दिल्ली कूच से पहले किसानों शंभू बार्डर पर रात गुजारी. किसानों ने वीडियो जारी कर कहा कि हरियाणा पुलिस पर्दे के पीछे कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

किसान अपनी मांगों को लेकर आज शंभू बॉर्डर से पैदल दिल्ली कूच करेंगे. शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. वाटर कैनन और आंसू गैस युक्त ड्रोन भी लगाए गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने उन 101 किसानों की नाम पता और मोबाइल नंबर के साथ लिस्ट जारी की है जो आज शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे.

शंभू बॉर्डर पर धारा 163 का नोटिस चस्पा
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि मोर्चे को चलते 297 दिन हो गए हैं और खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन 11वें दिन में प्रवेश कर गया है. आज दोपहर 1 बजे 101 किसान-मजदूर का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेगा. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अंबाला के बाद हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर धारा 163 लगा दी गई है. इसके अलावा हरियाणा सरकार की तरफ से शंभू बॉर्डर पर भी धारा 163 का नोटिस चस्पा किया गया है. इसके तहत पांच और इससे अधिक लोगों एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते.

किसानों को दिल्ली जाने की अनुमति नहीं
कल यानी गुरुवार को किसान नेताओं को बताया गया कि उन्हें शंभू बॉर्डर पर आगे जाने की अनुमति नहीं है, जिस पर किसानों ने कहा कि उनका 101 किसानों का जत्था कल दोपहर 1:00 बजे शंभू बॉर्डर से आगे जाना चाहता है यानी दिल्ली की ओर कूच करना चाहता है. मगर किसानों को कहा गया कि उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति नहीं है.

किसान नेता इस बात से हैं नाराज
किसान नेता इस बात से नाराज हैं कि आदेश में लिखा गया है कि किसान 10 से 15 हजार की भीड़ इकट्ठी करके दिल्ली की ओर आगे बढ़ना चाहते हैं और उनके पास ट्रैक्टर ट्रोलियां और हथियार भी हो सकते हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और वो सीधे तौर पर बता चुके हैं कि सिर्फ 101 किसान निहत्थे सिर्फ अपना जरूरी सामान लेकर आगे दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं जबकि डीसी अंबाला केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों के खिलाफ गलत जानकारी के साथ आदेश जारी कर रहे हैं.

अंबाला में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल
किसानों के विरोध-प्रदर्शन और अंबाला जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. अपने आदेश में अंबाला प्रशासन ने कहा कि आज किसानों का विरोध-प्रदर्शन होना है इसलिए स्कूल बंद रखे जाएंगे.

क्या है आंदोलनकारी किसानों की मांगें
MSP की कानूनी गारंटी
किसान कर्ज माफी
किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए पेंशन
बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की मांग

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।