Khategaon News : खातेगांव में किसानों को फसल बीमा नहीं मिलने का मामला सामने आया है। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने एसडीएम प्रवीण प्रजापति को देवास कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस ने बताया कि खातेगांव के बंडी, कांकड़कुई, हरणगांव, चन्दपुरा, ओंकारा, बरछा, कांजीपुरा, सन्नौद, ककड़दी, रंथा, दूदवास, मेलपिपलिया सहित 30 से अधिक गांवों के किसानों को बीमा राशि नहीं मिली है। बीमा कंपनी ने जिन किसानों को राशि दी है, वह भी बेहद कम है। कुछ किसानों के खातों में मात्र 200, 300 या 500 रुपए की क्षतिपूर्ति राशि जमा की गई है।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सरकार और प्रशासन बीमा कंपनियों के साथ मिलकर किसानों के साथ पक्षपात कर रहे हैं। वर्ष 2023-24 में खरीफ और रबी दोनों मौसम में खराब मौसम से फसलें नष्ट हुई थीं। इसके बावजूद किसानों को उचित बीमा लाभ नहीं दिया गया।
ज्ञापन में कई मांगें रखी गईं। बीमा पाने वाले किसानों की सूची को ग्राम पंचायत, तहसील और जनपद कार्यालयों पर प्रदर्शित करने की मांग की गई। जिन गांवों के किसानों को अभी तक बीमा राशि नहीं मिली है, उन्हें तुरंत भुगतान किया जाए। साथ ही प्रीमियम राशि से कम से कम दोगुना मुआवजा देने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपते समय एसडीएम कार्यालय परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।