सीहोर जिले के भैरूंदा में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, 2000 से ज्यादा ट्रैक्टर हुए शामिल! सोयाबीन के भाव बढ़ाने की मांग, देखें फोटो

By Ashish Meena
सितम्बर 23, 2024

Bherunda Tractor Rally : किसानों द्वारा पिछले कई दिनों से सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की जा रही है। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली भी निकाली जा रही है, जिसमें किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और सोयाबीन के भाव 6000 करने की मांग कर रहे हैं।

इसी कड़ी में आज किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के मार्गदर्शन एवं किसान स्वराज संगठन के नेतृत्व में सीहोर जिले के भैरूंदा में किसानों ने ट्रैक्टर यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने के पहले भैरूंदा व रेहटी तहसील के गांव-गांव से किसान ट्रैक्टर लेकर भैरूंदा में एकत्रित हुए। यहां पर मंडी प्रांगण में किसान स्वराज संगठन द्वारा सभा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से अपील की व मांगों पर विचार नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

किसानों की सोयाबीन 6 हजार रुपए, गेहूं 3000 रुपए, धान 3100 रुपए, मक्का 2500 प्रति क्विंटल करने सहित किसानों की विभिन्न मांगें हैं। किसान स्वराज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह जाट ने बताया कि किसानों की फसलों का उचित मूल्य देने सहित भैरूंदा के पास बनने वाली मंडी का कार्य शुरू करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर किसान शामिल हुए।

 

भैरुन्दा (नसरुल्लागंज) में निकाली गई ट्रैक्टर रैली में शामिल महागांव के किसान शुभम पटेल (मीणा) द्वारा बताया गया कि इस किसान रैली में कम से कम 2000 ट्रैक्टर शामिल हुए हैं। किसानों द्वारा सोयाबीन के भाव 6000 करने की मांग की जा रही है। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि सोयाबीन के भाव 6000 से ऊपर करें। क्योंकि जो भाव आज बाजार में चल रहा है उस भाव में हमारी लागत भी नहीं निकलती है।

कुमनताल के किसान आनंद थनवाल (मीणा) ने बताया कि, किसानों द्वारा ये ट्रैक्टर रैली राला मंडी से सीहोर नाके और सीहोर नाके से तहसील तक निकाली गई। जानकारी के लिए आपको बता दे की कांग्रेस द्वारा भी किसान न्याय यात्रा निकाली जा रही है जिसमें गेहूं 2700 रुपए प्रति कुंटल और सोयाबीन 6000 करने की मांग की जा रही है। जीतू पटवारी और कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में किसान न्याय यात्रा चल रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।