थाना कैंपस में बॉयफ्रेंड के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ाई महिला सिपाही, आपत्तिजनक स्थिति में मिले, मचा हड़कंप

By Ashish Meena
January 31, 2025

Bihar News : बिहार के सारण जिले के दिघवारा थाना परिसर में एक महिला सिपाही को अपने सरकारी क्वार्टर में एक यूट्यूबर युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. यह घटना 29 जनवरी सुबह 3 बजे की बताई जा रही है, जब महिला बैरक से शोर सुनाई दिया कि चोर घुस गया है. इसपर थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर बैरक की तलाशी लेना शुरू किया.

अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक
तलाशी के दरमियान पाया गया की सभी महिला सिपाही का दरवाजा खुला था, लेकिन एक महिला सिपाही का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा काफी देर तक बजाया गया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया. जिसके बाद नौबत दरवाजा तोड़ने की आ गई, तब जाकर महिला नूतन कुमारी के रूम का दरवाजा खुलवाने पर कमरे में एक युवक अर्धनग्न अवस्था में पाया गया. युवक ने अपना नाम अश्वनी कुमार बताया है. युवक दिघवारा थाना क्षेत्र का मलखाचक का ही रहने वाला है.

Also Raed – ब्रेकिंग: बजट से एक दिन पहले सोने की कीमत ने तोडा रिकॉर्ड, पहली बार इतना महंगा हुआ गोल्ड, चांदी भी चमकी

मामले में प्राथमिकी दर्ज
इस घटना के बाद से पुलिस पर सवाल खड़ा होने लगा है. इस घटना की सूचना सारण एसपी को दी गई, जिन्होंने सिपाही नूतन कुमारी को निलंबित कर एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र में रहेगा. गिरफ्तार यूट्यूबर अश्वनी कुमार को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।