गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद, 13 लोग घायल, दो बाइक में लगा दी आग

By Ashish Meena
September 18, 2024

Rashtriya Ekta News : देशभर में मंगलवार को बड़ी धूमधाम से गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इसी दौरान राजस्थान के बारां में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें 13 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। इससे पहले मध्यप्रदेश में भी सोमवार को विसर्जन के दौरान 5 जिलों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई थी।

राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली थानाक्षेत्र के बड़गांव में अनंत चतुदर्शी के दौरान 2 पक्षों मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों की इस लाठी भाटा जंग में करीब 13 जने घायल हो गए, इस दौरान गुस्साई भीड़ ने 2 बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया। गणेशपुर की पुलिया पर शाम को गणेश प्रतिमा विसर्जन किया जा रहा था, इसी दौरान किसी लड़की के छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों से भिड़ गए।

आक्रोशित हो गए और उन्होंने बड़गांव में घुसकर दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठियों से हमला कर दिया। इस दौरान दोनों ही पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। पुलिया पर एक पक्ष के लोग अपनी बाइक छोड़ कर भाग गए तो इन दोनों बाइकों को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया। वहीं एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।