वित्त मंत्री ने बजट में किए 10 बड़े ऐलान, महिलाओं, किसानों और छात्रों के लिए हुई बड़ी घोषणा, 36 दवाएं ड्यूटी फ्री, यहां बनेगा एयरपोर्ट

By Ashish Meena
फ़रवरी 1, 2025

Budget Live Update : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लगातार आठवीं बार बजट पेश किया, जिसमे कई बड़े ऐलान किए गए है। किसानों, बेरोजगारों और महिलाओं के लिए खास ऐलान किए गए है।

बजट में वित्त मंत्री ने किसानों और एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का भी एलान किया है।

बजट LIVE अपडेट…

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी
वित्त मंत्री ने कहा, ‘किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की जाएगी।

PM धनधान्य योजना का ऐलान
वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है. राज्यों के साथ सरकार ये योजना चलाएगी. 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी.

महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के पहली बार बिज़नेस शुरू करने वाले उद्यमियों के लिए ₹2 करोड़ तक का टर्म लोन लॉन्च करेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि SME और बड़ी इंडस्ट्रीज के लिए एक विशेष मैन्युफैक्चरिंग मिशन सेटअप किया जाएगा।

5 लाख उद्यमियों को मिलेगा लाभ
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पहली बार उद्यम शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का ऋण शुरू करेगी।

  • सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
    वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
  • सीतारमण ने कहा है कि बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. पश्चिमी कोशी नहर के लिए वित्तीय मदद दिया जाएगा.
  • न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा। इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे।
  • अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस।
  • कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा।
  • बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा।
  • छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे।
  • MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा।
  • स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी।
  • खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी।
  • 23 IIT में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद – IIT पटना का विस्तार होगा।
  • एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर AI के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान।
  • मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान।
  • कुल 20,000 करोड़ रुपये से परमाणु ऊर्जा मिशन बनाया जाएगा, 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य है. बिजली वितरण कंपनियों में सुधारों को प्रोत्साहित किया जाएगा, राज्यों को सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए जीएसडीपी के 0.5 प्रतिशत कर्ज की अनुमति दी जाएगी.

गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं ड्यूटी फ्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी.

भारत ट्रेड नेट की स्थापना की जाएगी- वित्त मंत्री
भारत ट्रेड नेट, एक डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए स्थापित किया जाएगा। सरकार उच्च मूल्य वाली खराब होने वाली बागवानी वस्तुओं के लिए एयर कार्गो वेयरहाउसिंग के उन्नयन की सुविधा प्रदान करेगी।

वित्त मंत्री सीतारमण ने राष्ट्रीय स्थानिक मिशन की घोषणा की
वित्त मंत्री सीतारमण ने राष्ट्रीय स्थानिक मिशन की घोषणा की। सरकार भविष्य की खाद्य और पोषण सुरक्षा के लिए 10 लाख जर्मप्लाज्म के साथ दूसरा जीन बैंक स्थापित करेगी।

फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया दा रहा है. साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे. 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है.

हम इकोनॉमी को गति देंगे
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम इकोनॉमी को गति देंगे.

हमारा फोकस ‘GYAN’ पर
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है. GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति. वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है.

बजट में ऐलान, 50 पर्यटन स्थलों को डेवलप करेंगे
वित्त मंत्री ने बताया, 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों की भागीदारी से डेवलप करेंगे। रोजगार प्रेरित विकास के लिए आतिथ्य प्रबंधन संस्थानों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित होंगे। होम स्टे के लिए मुद्रा ऋण, यात्रा और संपर्क में सुधार करना। वीजा शुल्क में छूट के साथ ईवीजा को और बढ़ाना। चिकित्सा पर्यटन और स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा दिया जाएगा। अनुसंधान, विकास और इनोवेशन 20 हजार करोड़ का बजट है।

उडान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाई, 88 एयरपोर्ट जोड़े
वित्त मंत्री ने बताया कि उडान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के तहत 1.5 करोड़ लोगों को प्लेन में यात्रा का सपना पूरा किया। 88 एयरपोर्ट जोड़े गए हैं। स्कीम को संशोधित किया जाएगा। 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। 1 हजार करोड़ लोगों को हवाई जहाज से यात्रा करने का मौका मिलेगा। बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट दिए जाएंगे। पटना, बेहटा एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने से अलग होंगे।

आरोग्य योजना के तहत इन्हें लाभ मिलेगा।’ ‘शहरी क्षेत्र के लिए शासन नगरपालिका, शहरी भूमि और सुधारों से संबंधित योजनाएं शुरू की जाएंगी। सरकार 1 लाख करोड़ का बजट रखेगी। यह रकम भरोसेमंद परियोजनाओं की लागत के 25% तक की रकम देगी।’ ‘बिजली क्षेत्र के लिए बिजली कंपनियों की बिजली उत्पादन और क्षमता में विकास होगा।’ ‘न्यूक्लियर मिशन में 2047 तक 100 गीगा वॉट बिजली चाहिए। लघु मॉडल रिएक्टर के अनुसंधान के लिए 20 हजार करोड़ के बजट से परमाणु ऊर्जा मिशन शुरू किया जाएगा।’

मेडिकल कॉलेज में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी

  • वित्त मंत्री ने कहा ‘6 हजार 500 विद्यार्थियों की सीटें बढ़ाई जाएंगी। आईआईटी पटना में सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। 500 करोड़ के बजट में एआई के लिए एक संस्थान की स्थापना की जाएगी।’
  • ‘मेडिकल कॉलेज में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी। अगले साल मेडिकल कॉलेज में 10 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी।’
  • ‘सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की सुविधा देगी। 2025-26 में 200 केंद्र बनाए जाएंगे।’
  • ‘शहरी मजदूरों के हालात सुधारने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स के लिए चल रही पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए होगी।’
  • ‘स्कूल और उच्चतर शिक्षा के लिए भारतीय भाषा में पुस्तकें उपलब्ध कराएंगे। राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्र पिछली योजनाओं पर काम करते हुए 5 राष्ट्रीय कौशल केंद्र स्थापित किए जाएंगे। आईआईटी में क्षमता का विस्तार किया जाएगा। 23 आईआईटी में शिक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है।’

बजट की सभी बड़ी खबरों के लिए इस चैनल से जुड़े 

https://whatsapp.com/channel/0029Vayv5a42UPB8hc1AJD0q

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।