इंदौर में एक्टर एजाज खान के खिलाफ FIR दर्ज, गैंगस्टर सलमान लाला के सपोर्ट में बनाई थी रील

By Ashish Meena
September 10, 2025

Indore News : एक्टर एजाज खान के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ा एक्शन लिया है। गैंगस्टर सलमान लाला के सपोर्ट में रील बनाने पर FIR दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर एक्टर के अपलोड किए गए वीडियो को पुलिस ने गंभीर मानते ही यह कार्रवाई की है।

दरअसल, बीते दिनों एजाज खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें उन्होंने गैंगस्टर सलमान लाला के समर्थन में कहा था ‘सलमान लाला डूब कर मर गया। तालाब में ऐसा बोला जाता है। मुझे ऐसा लगता है कि वह तैराक था बहुत बड़ा। समंदर में तैरने वाला तालाब में डूबकर नहीं मर जाया करते। गैंगस्टर था वह, उसे जानता तो नहीं हूं लेकिन ऐसा बोला जाता है कि वह गैंगस्टर था। गुनाह उसका यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था। उसका गुनाह यह है कि वह मुसलमान था, इसलिए मार दिया गया इस तरह से।’

दरअसल, पुलिस की गिरफ्त से बचकर भागा सलमान लाला 31 अगस्त की सुबह सीहोर में पानी में डूब गया था। तालाब से उसका शव बरामद हुआ था। सलमान लाला का नाम इंदौर में एमडी ड्रग्स तस्करी और अवैध हथियारों की सप्लाई के नेटवर्क में था। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने उसके साथियों अरुण डार्लिंग, सद्दू उर्फ शादाब, कुलदीप साल्दे और सौरभ राठौड़ को गिरफ्तार किया था।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।