TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज, गृहमंत्री पर दिया था आपत्तिजनक बयान, कहा था- अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए
By Ashish Meena
August 30, 2025
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर पुलिस थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। मामला 28 अगस्त 2025 को गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी करने का है। बता दें कि महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे BJP ने नफरत से भरा और हिंसक बयान बताया है।
क्या कहा है महुआ मोइत्रा ने?
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार को पत्रकारों ने मोइत्रा से राज्य में अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल किया. इसका जवाब देते हुए तृणमूल सांसद ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पत्रकारों से कहा था कि ‘मेरा उनसे (अमित शाह) साफ सवाल है. वह सिर्फ कहे जा रहे हैं घुसपैठिया… घुसपैठिया… घुसपैठिया. हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा की घुसपैठ हो रही है और उसकी वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है. जब प्रधानमंत्री यह बात कह रहे थे तो पहली पंक्ति में बैठे गृहमंत्री उनकी बात सुन खीसें निपोर रहे थे और ताली बजा रहे थे.’
तृणमूल सांसद ने कहा, ‘अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है. अगर दूसरे देश के लोग रोजाना सौ, हजार और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए.
अगर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते और प्रधानमंत्री खुद बोल रहे हैं बाहर से आकर लोग हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं और हमारी जमीनें छीन रहे हैं तो फिर ये गलती किसकी है? हमारी और आपकी गलती है? यहां तो BSF है. हम भी उनसे डरकर रहते हैं. बांग्लादेश हमारा दोस्त देश रहा है, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई सालों में ये स्थिति बदल चुकी है.’
