मध्यप्रदेश के भाजपा नेता के घर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने किए फायर
By Ashish Meena
August 28, 2025
MP News : मध्यप्रदेश के मुरैना में बीजेपी नेता के घर फायरिंग से सनसनी फैल गई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दो राउंड फायर कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीएमपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।
दरअसल घटना कोतवाली थाना इलाके के कमिश्नरी कॉलोनी रोड़ की है, जहां बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी के घर पर फायरिंग की वारदात हुई है। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक रघुराज कंसाना सहित भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।
फायरिंग की घटना की सूचना पुलिस को नेताओं ने दी। सीएसपी सहित भारी पुलिस वाले मौके पर मौजूद रहे। पूर्व विधायक ने कानून व्यवस्था और पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठाये। कोतवाली पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
