दिल्ली ब्लास्ट के बाद मध्यप्रदेश समेत 11 राज्यों में हाई अलर्ट जारी, महाकाल मंदिर, काशी- मथुरा की सुरक्षा बढ़ाई गई, पब्लिक प्लेस पर पुलिस तैनात
By Ashish Meena
November 11, 2025
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम कार में हुए धमाके के बाद 11 राज्यों में हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया गया है। इनमें दिल्ली- NCR, हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ शामिल हैं।
तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। सीआईएसएफ ने IGI एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों सहित दिल्ली-एनसीआर को हाई अलर्ट पर रखा है। महाराष्ट्र में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। मुंबई में प्रमुख जगहों, नागपुर में RSS मुख्यालय सहित राज्य में प्रमुख जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यूपी के अयोध्या, काशी, मथुरा जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस अलर्ट पर है। मंदिरों, बाजारों और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी), एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) को स्टैंड बाय पर रखा गया है।
राज्यों में जिला स्तर पर सभी यूनिट कमांडरों और शहरों के कमिश्नर्स को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। सार्वजनिक जगहों पर संदिग्ध वस्तुओं की पहचान के लिए डॉग स्क्वायड और बम निरोधक टीमों को भी तैनात किया गया है।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी हाई अलर्ट पर है। राज्य के अमरोहा के रहने वाले अशोक सिंह की ब्लास्ट में मौत हुई है। इसके अलावा देवरिया, आगरा और गाजियाबाद के 3 लोग घायल हुए हैं। CM योगी के निर्देश के बाद अयोध्या, काशी, मथुरा जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस चौकन्ना हो गई है।
मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट के बीच भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई शहरों में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी एसपी और आईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां बम और डॉग स्क्वॉड की टीम ने मंदिर के पास होटलों और लॉज के अलावा वाहनों की जांच की।
हरियाणा में गुरुग्राम समेत NCR में आने वाले जिलों में सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग एरिया, होटल और धर्मशाला की भी तलाशी की जा रही है। पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। झज्जर, गुरुग्राम और सोनीपत जिले के बॉर्डर पर गाड़ियों को चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है।
उत्तराखंड के सभी 13 जिलों की पुलिस अलर्ट पर है। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और उधम सिंह नगर में विशेष निगरानी रखी जा रही है। संवेदनशील जगहों जैसे मंदिर, बाजार, बस स्टैंड और सभी रेलवे स्टेशन पर गश्त बढ़ा दी गई है। चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार, बम निरोधक दस्ता (BDS) और डॉग स्क्वॉड की टीमें एक्टिव हैं। दिल्ली धमाके में उधम सिंह नगर के हर्शुल सेठी (28 साल) घायल हुए हैं।
पंजाब में पुलिस कमिश्नरों (CP) और SSP को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वाहनों और संदिग्ध लोगों की जांच की गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। चंडीगढ़ और हिमाचल में भी अलर्ट जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट जारी किया गया है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल समेत भीड़ वाली जगहों पर जांच की जा रही है। रायपुर में भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। अधिकारी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, बस स्टैंड, होटल-प्रतिष्ठानों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग करते हुए संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रख रहे हैं।
राजस्थान में जयपुर सहित सभी शहरों में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। रेलवे स्टेशन, मॉल्स, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच की जा रही है। सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर RAC के जवान तैनात किए गए हैं। पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर चेकिंग के निर्देश दिए गए।
दिल्ली में धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट है। नेपाल से सटे 7 जिलों में सबसे ज्यादा चेकिंग की जा रही है। राज्य में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। ऐसे में सभी शहरों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की हो रही है। पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गयाजी में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सुरक्षा बढ़ा दी गई। पटना जंक्शन में ATS चेकिंग करने पहुंची है।