MP में वन विभाग की टीम पर हमला: पत्थर से गाड़ियों के शीशे फोड़े, कई कर्मचारी घायल
By Ashish Meena
जनवरी 7, 2026
MP News : मध्य प्रदेश के श्योपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला हो गया। भू-माफियाओं के हमले में एक वनपाल समेत तीन वनकर्मी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं वन विभाग की टीम ने सुरक्षा की मांग की है।
यह पूरा मामला आबदा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मशावनी गांव के पास जंगल का है। बताया जा रहा है कि आदिवासी समाज के अतिक्रमणकारी वन विभाग की जमीन पर हरे भरे पेड़ों को काट रहे थे और बड़े स्तर पर खेत बनाने का काम चल रहा था। अतिक्रमणकारी करीब 500 बीघा के आसपास जमीन से हरे-भरे पेड़ों को काट चुके थे।
वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाना और मौके पर पौधे लगाने का काम शुरू किया, वैसे ही ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पथराव कर गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। वन विभाग की टीम को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अब वन विभाग की टीम ने सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि फॉरेस्ट टीम पर बार-बार इस तरह के हमले हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
