मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा ने सपा ये बड़ा काम

By Ashish Meena
जनवरी 19, 2025

MP News : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को भी जिम्मेदारी मिली है। शनिवार को डा. मिश्रा ने पालम विधानसभा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। यहां से भाजपा ने कुलदीप सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है।

कई बार मिल चुकी है बड़ी जिम्मेदारी
बता दें, नरोत्तम मिश्रा को इससे पूर्व पार्टी उत्तर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप चुकी है। बता दें दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी और दिल्ली को उसकी नई सरकार मिल जाएगी।

Also Read – पीएम मोदी का बड़ा कदम, मध्यप्रदेश समेत 7 राज्यों के ग्रामीणों को दी बड़ी सौगात

अमित शाह और जेपी नड्डा की होगी सभा
भाजपा ने कांग्रेस की “संविधान बचाओ यात्रा” की धार कुंद करने के लिए रणनीति बनाई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सात बड़े नेता मध्य प्रदेश के सात संभागों में रैलियां करेंगे।

51 शहरों में विचार गोष्ठियां और सभाएं आयोजित की जाएंगी। भाजपा डॉ. आंबेडकर के “पंचतीर्थ” को संरक्षित करने के अपने कार्यों को दलित समुदाय तक पहुंचाएगी। महू में 27 जनवरी को कांग्रेस की महारैली से पहले भाजपा का अभियान शुरू होगा।

अमित शाह भोपाल, नड्डा जबलपुर और अन्य नेता इंदौर, रीवा, सागर और उज्जैन में सभाएं करेंगे। भाजपा आंबेडकर के सम्मान को केंद्र में रख प्रचार करेगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।