गैंगस्टर सलमान लाला को रील पर बना रहे हीरो, जनाजे में उमड़े थे हजारों लोग, पूरे इंदौर को बंद करने की बात भी कही जा रही, तालाब में डूबने से हुई थी मौत, क्राइम ब्रांच हुई एक्टिव
By Ashish Meena
September 3, 2025
gangster salman lala : इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के प्रशंसकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सलमान लाला से जुड़े कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स को क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने लिस्टेड किया है। इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सलमान के समर्थन में रील्स चल रही हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि सलमान की हत्या धोखे से की गई है। साथ ही पूरे इंदौर शहर को बंद करने की बात भी कही जा रही है। क्राइम ब्रांच ने 35 अकाउंट चयनित किए हैं। यह अकाउंट्स सलमान लाला की मौत के बाद एक्टिव थे। इनमें कुछ युवतियां भी शामिल हैं।
सलमान लाला के समर्थन में एक्टर एजाज खान ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था। समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते। अगर वह गैंगस्टर था, तो उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था- इसलिए उसे मार दिया गया।
तालाब में डूबने से हुई थी सलमान की मौत
नया बसेरा में रहने वाले बदमाश सलमान लाला की 31 अगस्त रविवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। उसका पूरा परिवार अपराधी है। सभी पर अवैध शराब के साथ हत्या, चाकूबाजी और लूटमार के केस दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की टीम जब इनके पीछे लगी तो सलमान बचने के लिए भागा और सड़क किनारे तालाब में कूद गया।
रीगल जैसा माहौल बनाने की कोशिश
1990 में लोगों ने रीगल चौराहे पर शक्ति प्रदर्शन किया था। यह एक सार्वजनिक प्रदर्शन था। इसमें कई वाहनों में तोड़फोड़ और शोरूम में पथराव किया गया था। बाद में पुलिस ने करीब 60 लोगों की पहचान कर कार्रवाई की थी। सलमान की मौत के बाद जिला अपराध की टीम को भनक लगी थी कि उसकी मौत को कुछ लोगों द्वारा भुनाया जा रहा था। ये लोग जनाजे में न पहुंचकर माहौल तैयार कर रहे थे। पुलिस की खुफिया टीम ने इस प्लान को फेल कर दिया।
जनाजे में उमड़े थे हजारों लोग
सलमान लाला का शव जब उसके घर पहुंचा तो हजारों की संख्या में लड़के इकट्ठा हुए थे। मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौजूद रही थी। पुलिस के साए में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। सलमान के एक भाई गोलू को भी जेल से जनाजे में लाया गया था। इस दौरान एबी रोड पर जगह-जगह गलत तरीके से गाड़ियां खड़ी कर दी गई थीं।
परिजन ने तैरने का वीडियो जारी किया था
सलमान लाला के परिजन ने उसके समुद्र में तैरने का एक वीडियो जारी किया था। वीडियो के साथ यह भी कहा था कि सलमान तैराक था। वो तालाब में डूबकर कैसे मर सकता है। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर हत्या की है।
युवक को नग्न कर बेरहमी से पीटा था
सलमान लाला ने डेढ़ साल पहले एमआईजी इलाके में एक युवक को नग्न कर बुरी तरह पीटा था। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर कार्रवाई की थी। सलमान कई युवकों के साथ मारपीट करते हुए वीडियो बनाता और उन्हें सोशल मीडिया पर डालता था, ताकि लोगों में उसका डर बना रहे।
दुर्लभ कश्यप जैसा नेटवर्क था लाला का
सलमान लाला ने उज्जैन के बदमाश दुर्लभ कश्यप की तरह नेटवर्क खड़ा कर रखा था। उसके इंस्टाग्राम पर करीब 12 फर्जी आईडी उसके परिचित युवक-युवती चला रहे थे। इनमें वह सलमान को गैंगस्टर बताने के साथ ही उसके कई वीडियो पुलिस कस्टडी के डालते थे। क्राइम ब्रांच ने दो साल पहले कार्रवाई की थी, जिसमें सलमान के साथियों को पकड़कर उसकी कई फर्जी आईडी डिलीट कराई थीं।
युवाओं को ड्रग्स रैकेट में धकेल रहा था लाला
क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी के अनुसार, गुंडा सलमान युवाओं को ड्रग्स में धकेल रहा था। इसके साथी अर्जुन उर्फ डार्लिंग और भाई शादाब उर्फ सिद्धू बड़े पैमाने पर ड्रग्स का रैकेट चला रहे थे। कुछ समय पहले खजराना में इस गुंडे ने क्राइम ब्रांच के एसआई पर पिस्टल तान दी थी।
लाला के साथी भी चढ़ चुके हैं पुलिस के हत्थे
क्राइम ब्रांच ने इंदौर में लाला की घेराबंदी की थी। शादाब और उसके साथी अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग, कुलदीप साल्दे, सौरभ राठौड़ पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि सलमान मौके से फरार हो गया था। पकड़े जाने के दौरान शादाब और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन क्राइम ब्रांच ने उन्हें काबू कर लिया।
