MP News : मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। इंदौर के ब्राह्मण समाज को बच्चों की संख्या बढ़ाने पर एक लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया गया है। यह बड़ी घोषणा परशुराम कल्याण बोर्ड की तरफ से की गई है।
बोर्ड ने ऐलान करते हुए कहा कि जिस ब्राह्मण परिवार में चार संतान होंगी, उन सभी को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। बोर्ड ने यह बताया कि इस फैसले का उद्देश्य ब्राह्मण समाज में ज्यादा बच्चों के जन्म को बढ़ावा देना है।
Also Read – ब्रेकिंग: महाकुंभ में 11 श्रद्धालुओं को आया हार्ट अटैक, 2 की हालत नाजुक, पेशेंट से फुल हुआ ICU वार्ड
कम से कम 4 बच्चे पैदा करें नए जोड़े
इंदौर में परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने इस फैसले की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज में जो नए जोड़े 4 बच्चे पैदा करेंगे, उन्हें बोर्ड की तरफ से 1 लाख रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।
विष्णु राजोरिया ने कहा कि बोर्ड ने यह निर्णय ब्राह्मण समाज में बच्चों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को कम से कम 4 बच्चे पैदा करने चाहिए, नहीं तो विधर्म लोग पूरे देश पर कब्जा कर लेंगे।
वायरल हुआ बोर्ड अध्यक्ष का बयान
इस समय विष्णु राजोरिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार, विष्णु राजोरिया ने बयान ब्राह्मण परिचय सम्मेलन के दौरान दिया है।
उन्होंने कहा कि यह फैसला ब्राह्मण समाज में बच्चों की संख्या को बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान के तौर पर लिया गया है। इसमें समाज के नए जोड़ों को ज्यादा से ज्यादा संतान पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बता दें कि कुछ समय पहले ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत ने बयान दिया था कि हिंदू समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए।