Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी ने आज फिर तोड़ा रिकॉर्ड, चांदी दो दिन में 20,000 रुपए महंगी हुई, सोना भी ऑल टाइम हाई पर, देखें लेटेस्ट रेट

By Ashish Meena
जनवरी 13, 2026

Gold Silver Rate Today : भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 13 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों ने इतिहास रच दिया है। लगातार दूसरे दिन कीमती धातुओं के दाम ऑल टाइम हाई (All-Time High) पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों के बीच चांदी की भारी मांग के चलते इसकी कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है।

चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी

चांदी की चमक अब निवेशकों की आंखों को चौंधिया रही है। आज एक किलो चांदी की कीमत 6,566 रुपए बढ़कर 2,62,742 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों के भीतर ही चांदी करीब 20,000 रुपए महंगी हो चुकी है।

दशहरे से पहले सोने से तोड़े सभी रिकॉर्ड, चांदी ने भी बिखेरी चमक, खरीदें या बेचें? | Gold silver rate breaks all records ahead of Dussehra silver shines bright too should you

सोना भी ₹1.40 लाख के पार

सोने के दाम में भी बढ़त का सिलसिला जारी है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 33 रुपए की मामूली लेकिन ऐतिहासिक बढ़त के साथ 1,40,482 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमतों में हुई यह वृद्धि अब तक की सबसे बड़ी उछाल मानी जा रही है।

Also Read – SBI की इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने 610 रुपए जमा करके बनें लखपति, मिलेगा इतना ब्याज

गोल्ड में 75% और चांदी में 167% का रिटर्न

पिछले एक साल में निवेश के मामले में सोने और चांदी ने शेयर बाजार को भी पीछे छोड़ दिया है। 31 दिसंबर 2024 को सोना ₹76,162 पर था, जो एक साल में 75% बढ़कर ₹1,33,195 हो गया।

चांदी ने तो कमाल ही कर दिया; यह 167% की भारी बढ़त के साथ ₹86,017 से उछलकर ₹2,30,420 प्रति किलो तक पहुंच गई।

सोने में तेजी के 3 प्रमुख कारण

डॉलर कमजोर : अमेरिका के ब्याज दर घटाने से डॉलर कमजोर हुआ और सोने की होल्डिंग कॉस्ट कम हुई, इससे लोग खरीदने लगे।
जियोपॉलिटिकल : रूस-यूक्रेन जंग और दुनिया में तनाव बढ़ने से निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित निवेश मानकर खरीद रहे हैं।
रिजर्व बैंक : चीन जैसे देश अपने रिजर्व बैंक में सोना भर रहे हैं, ये सालभर में 900 टन से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं, इसलिए दाम ऊपर जा रहे हैं।

Gold-Silver Rates: बड़ी गिरावट के बाद फिर से 2,500 रुपये उछला सोना-चांदी, जानिए आज 26 नवंबर, बुधवार को क्‍या भाव चल रहा | Gold And Silver Prices Rise Sharply Following Last Week

चांदी में तेजी के 3 प्रमुख कारण

इंडस्ट्रियल डिमांड: सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और EV में भारी इस्तेमाल, चांदी अब सिर्फ ज्वेलरी नहीं, जरूरी कच्चा माल बन गई है।
ट्रंप का टैरिफ डर:  अमेरिकी कंपनियां चांदी का भारी स्टॉक जमा कर रही हैं, ग्लोबल सप्लाई में कमी से कीमतें ऊपर चढ़ीं।
मैन्युफैक्चरर होड़ में : प्रोडक्शन रुकने के डर से सभी पहले से खरीद रहे हैं, इसी वजह से आने वाले महीनों में भी तेजी बनी रहेगी।

Gold Silver Price Today: चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार 2 लाख रुपए के पार; जानें क्या है सोने की ताजा कीमत

क्या और बढ़ेंगे दाम? विशेषज्ञों की राय

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, “चांदी की औद्योगिक मांग (Industrial Demand) सप्लाई के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इस साल चांदी 2.75 लाख रुपए और सोना 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के जादुई आंकड़े को पार कर सकता है।”

असली की पहचान कैसे करें?

इतने ऊंचे दामों पर खरीदारी करते समय धोखाधड़ी से बचने के लिए ये 4 टेस्ट जरूर करें।
मैग्नेट टेस्ट: असली चांदी चुंबक की ओर आकर्षित नहीं होती।
आइस टेस्ट: चांदी ऊष्मा (Heat) की सुचालक है, इस पर बर्फ रखने से वह बहुत तेजी से पिघलती है।
स्मेल टेस्ट: असली चांदी में कोई गंध नहीं होती, नकली में तांबे जैसी गंध आ सकती है।
हॉलमार्क चेक: हमेशा BIS Hallmark वाली ज्वेलरी ही खरीदें।

Also Read – Khategaon News: खातेगांव में किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी, नेशनल हाईवे पर करेंगे चक्काजाम, जानें क्या है अन्नदाताओं की मांग

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»