MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री ने जारी की 29वीं किस्त, ऐसे चेक करें पैसा, कब से होंगे नए रजिस्ट्रेशन?

By Ashish Meena
October 12, 2025

MP News : मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, सीएम मोहन यादव ने आज 12 अक्टूबर को श्योपुर से 1.26 करोड़ मह‍िलाओं के खाते में 1541 करोड़ रुपए खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं. दीपावली से पहले सीएम ने सिंगल क्लिक में लाड़ली बहनों के खाते में 29वीं किस्त जारी कर दी है.

दीपावली से पहले लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी कर दी गई है. हालांकि महिलाओं के खाते में अभी सिर्फ 1250 रुपए के हिसाब से ही रुपए भेजे गए हैं. जबकि इस महीने महिलाओं को उम्मीद थी कि उनके खाते में 1500 रुपए आएंगे. अगर महिलाएं निराश हो रही हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि दीपावली के बाद भाईदूज पर 250 रुपए शगुन अलग से जारी किया जा सकता है. वहीं सीएम मोहन यादव ने भी इसका पहले ऐलान कर चुके हैं.

अगर आपको भी लाड़ली बहना योजना का पैसा मिलता है, तो अगर आपके मोबाइल पर मैसेज नहीं आता है. या फिर मैसेज अभी तक नहीं आया है. तो पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर 29वीं किस्त के बारे में पता कर सकते हैं. लाड़ली बहना योजना में नए आवेदन काफी लंबे समय से बंद है. नए रजिस्ट्रेशन को लेकर सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. अगर सरकार की तरफ से नए रजिस्ट्रेशन की मंजूरी मिलती है, तो आप नीचे बताए गए प्रोसेस से आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि ग्राम पंचायत, वार्ड ऑफिस या फिर कैंप स्थल से आवेदन फॉर्म मिलेंग. उसी ऑफिस से आवेदन फॉर्म पोर्टल या मोबाइल ऐप से अपलोड हो जाएंगे. लाडली बहना योजना में आवेदन के समय महिला का होना जरूरी है. इसके अलावा, जो भी आवेदन नंबर मिलेगा, उसे संभालकर जरूर रखें. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आज श्योपुर दौरे पर हैं. जहां उन्होंने लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी की है. इसके अलावा, उन्होंने श्योपुर जिले में 98.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण क‍िया.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena