मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, राजस्व महा-अभियान 3.0 की हुई शुरुआत, किसानों की इन समस्याओं का होगा निपटारा
By Ashish Meena
November 16, 2024
MP Hindi News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने आज से एक बार फिर राजस्व महा अभियान 3.0 शुरू किया है. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की खैर नहीं होगी. एक महीने तक मध्य प्रदेश में नामांतरण और खसरे जैसे राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा.
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर एक बार फिर राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का सीधा-सीधा लाभ किसानों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि किसानों के राजस्व से संबंधी कार्यों को पूरा किया जायेगा. किसानों के नामांतरण, बटनांकन, सीमांकन, नक्शा दुरुस्तीकरण जैसे प्रकरणों को निपटाया जाएगा. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने नियम बनाए.हैं.
किसानों की समस्याओं का होगा निराकरण
किसानों के राजस्व संबंधी प्रकरण 45 दिन में निपटा दिए जाने चाहिए. शिकायत मिलने पर अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने अधिकारियों से राजस्व महा अभियान 3.0 को सफल बनाने की अपील की. बता दें कि राजस्व महा अभियान का पहला और दूसरा चरण सफलतापूर्वक चलाया जा चुका है. सरकार का दावा है कि कार्यक्रम से किसानों को काफी लाभ पहुंचे हैं. अब राजस्व महा अभियान के तीसरे चरण में भी किसानों की समस्याओं का निपटारा हो सकेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अब तक 80 लाख राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि सभी संभागायुक्त और कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये जा चुके हैं.
