MP के किसानों के लिए खुशखबरी, बढ़ सकते है सोयाबीन के दाम! शिवराज सिंह चौहान ने कही बड़ी बात

By Ashish Meena
अक्टूबर 6, 2024

Shivraj Singh Chouhan : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे के अंतर्गत इछावर विधानसभा में किसानों को और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों को लेकर बड़ी बात कही. किसानों को दिए जा रहे एमएसपी को लेकर उन्होंने कहा कि इसे और भी बढ़ाया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘तेल के दाम अभी और बढ़ेंगे, क्योंकि सस्ता तेल आ गया था. अभी हमने इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी है, तो इससे तेल के दाम और बढ़ेंगे. इसके लिए हमें तैयार रहना चाहिए.’ इसी बीच स्टेज पर भाषण देते हुए वह अचानक से लड़खड़ा गए. इसपर उन्होंने कहा कि मेरा वजन भले ही कम हो गया है, लेकिन लोगों का वजन कम नहीं हुआ है.

Also Read – MP में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार! अरुण यादव को बुधनी सीट की जिम्मेदारी, अशोक सिंह को विजयपुर की कमान

शिवराज सिंह किसानों को संबोधित करते हुए अचानक स्टेज पर लड़खड़ा गए. इसपर उन्होंने मजाक में कहा कि मेरा वजन तो कम है, जनता का वजन बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य से कम कीमत पर किसी भी हालत में सोयाबीन और किसान भाइयों की फसल नहीं बिकने दूंगा.

अपने किसानों के संबोधन के दौरान शिवराज सिंह ने घोषणा करते हुए कहा, ‘आने वाले प्रधानमंत्री आवास सर्वे में किसान भाइयों को भी इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए मैंने अपने प्रयास कर कई छूट दिलवाई और मैं दिल्ली में ऐसे ही नहीं बैठा हूं. काम कर रहा हूं.’ शिवराज सिंह को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित किसान उपस्थित थे.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।