गोविंदा की बेटी है बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस, खूबसूरती के आगे फेल है बड़ी बड़ी एक्ट्रेस! देखें तस्वीरें

By Ashish Meena
अक्टूबर 2, 2024

गोविंदा अपने दौर के सबसे मशहूर अभिनेता हुआ करते थे. 165 फिल्मों से भी ज्यादा में काम करके उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. गोविंदा का जन्म 21 सितंबर 1963 को मुंबई में हुआ था. गोविंदा अपने बेहतरीन डांस के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी एक्टिंग और डांस के लाखों लोग दीवाने हैं. अब तक गोविंदा 12 बार फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं.

गोविंदा 90’s के दौर के सबसे बेहतरीन एक्टर माने जाते थे. हर हीरोइन उनके साथ काम करना चाहती थी. इस दौरान उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी. करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा मशहूर थी. गोविंदा और करिश्मा की फिल्में हाउस फुल जाया करती थीं. करिश्मा का नटखट अंदाज़ और गोविंदा की डांस और कॉमेडी लोगों का दिल जीत लिया करती थी. उन्होंने अपने ज़बरदस्त अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई.

गोविंदा की तरह उनकी बेटी भी बहुत टैलेंटेड हैं. शायद आप में से बहुत लोग जानते नहीं होंगे कि गोविंदा की एक खूबसूरत बेटी भी हैं जिनका नाम टीना आहूजा है. टीना लुक्स के मामले में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों और मॉडल को कड़ी टक्कर देती हैं. बता दें कि टीना आहूजा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उन्हें लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं.

Govinda's Daughter Narmmadaa To Be Launched As Tina Ahuja - Amar Ujala  Hindi News Live - बदले नाम के साथ गोविंदा की बेटी फिल्मों में

गोविंदा की तरह टीना से भी लोग बहुत प्यार करते हैं और उनकी नई तस्वीरों और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी क्रम में टीना ने अपनी जो नई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, उसमें उनका गॉर्जियस लुक देखने लायक है. इस फोटो में टीना सिल्वर कलर की रफल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों को टीना ने दिवाली के मौके पर शेयर किया था. जैसा कि आप देख सकते हैं गोविंदा की बेटी टीना आहूजा किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. टीना बॉलीवुड की कुछ एक फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. पर टीना सोशल मीडिया पर अपने प्रजेंस से फैन्स का दिल जीतती रहती हैं.

Tina Ahuja Stylish Looks,गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने घुटने से ऊंची ड्रेस  पहन बढ़ाया तापमान, तस्वीरें देख फैंस बोले- 'हॉट-हॉट... सुपरहॉट' - bollywood  actor govinda ...

गोविंदा की बेटी टीना का जन्म 16 जुलाई 1989 को हुआ था. गोविंदा की तरह ही टीना भी दिखने में बहुत अच्छी हैं. बचपन से ही टीना की मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया था. उनकी क्यूटनेस पर हर कोई फ़िदा था. टीना की एंट्री बॉलीवुड में साल 2015 में हुई. उनकी पहली डेब्यू फिल्म ‘सेकंड हैंड हस्बैंड’ थी. इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट इमर्जिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी जीता था. इसके बाद वह साल 2017 में फिल्म ‘जिंदगी का रहस्य 2’ में नज़र आई थीं. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम पूजा था.

Govinda daughter tina ahuja reveals this thing about the actor as he celebrates 56th birthday  गोविंदा ने मनाया 56वां जन्मदिन, बेटी टीना आहूजा ने किया गोविंदा से जुड़ा ये खुलासा

टीना ने अभी तक कुछ गिनी चुनी फिल्मों में ही काम किया है. लेकिन अभी भी उन्हें बॉलीवुड में वह मुकाम हासिल नहीं हुआ है जिसकी वह हक़दार हैं वैसे तो गोविंदा जैसे कम ही सुपरस्टार हैं जो बॉलीवुड में नाम कमा पाए हैं. अब देखना ये है कि टीना भी अपने पापा की तरह नाम कमा पाती हैं या उन्हें निराश होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ता है. बता दें, खूबसूरती में टीना आहूजा किसी परी से से कम नहीं हैं. उन्हें बस ज़रुरत है तो एक सुपरहिट फिल्म की. खूबसूरती के मामले में टीना बड़ी से बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती हैं. वह लाइमलाइट से खुद को दूर रखना ही पसंद करती हैं. कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ में टीना अपने परिवार के साथ नज़र आई थीं. पूरा बॉलीवुड टीना की खूबसूरती का दीवाना है. आज हम आपको टीना आहूजा की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे.

Govinda गोलीकांड पर बेटी टीना का बड़ा बयान, बताया क्या हुआ था एक्टर के साथ,  कहा- पापा 24 घंटे तक.... | govinda daughter tina ahuja statement on  shooting told what happened to

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।