किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! कृषि मंत्री शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन मिलेंगे 2000 रुपए

By Ashish Meena
February 22, 2025

Shivraj : देशभर के किसानों को जिस तारीख का इंतजार था आखिरकार वह घड़ी आ गई है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान निधि) की नई किस्त देने की घोषणा कर दी है। किसानों को 24 फरवरी को यह किस्त दी जाएगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि की राशि पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के बैंक खातों में अंतरित करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में अपने एक्स हेंडल पर जानकारी दी है।

Also Read – नेमावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोपालपुर, खातेगांव, बमनगांव समेत कई गांवों के जुआरियों को पकड़ा

पीएम-किसान योजना के तहत एमपी के हर लाभार्थी किसान को 6,000 रुपए दिए जाते हैं। तीन बराबर किस्तों में हर चार माह में किसानों को योजना का लाभ दिया जाता है। किसानों के खातों में 2,000 रुपए डाले जाते हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान सम्मान निधि के संबंध में ट्वीट कर बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। पात्र किसानों को यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।

शिवराजसिंह चौहान का ट्वीट:
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपए की राशि अंतरित करेंगे।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena