मूंग किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! CM मोहन यादव ने किसानों के हित में उठाया बड़ा कदम, कृषि मंत्री शिवराज को लिखा पत्र

MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर ग्रीष्मकालीन मूंग के कुल उत्पादन का 40 प्रतिशत समर्थन मूल्य पर खरीदने का लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विपणन वर्ष 2025-26 में ग्रीष्मकालीन मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8,682 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। प्रदेश में इस वर्ष मोबाइल ऐप के माध्यम से की गई गिरदावरी में ग्रीष्मकालीन मूंग के क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है।

बता दें कि प्रदेश में इस वर्ष ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। मोबाइल ऐप के माध्यम से की गई गिरदावरी के अनुसार, मूंग के रकबे में बढ़ोतरी हुई है। विपणन वर्ष 2025-26 के लिए मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8,682 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों को उनकी मेहनत का उचित दाम दिलाने के लिए यह कदम उठाया है। यह कदम मध्यप्रदेश के लाखों मूंग उत्पादक किसानों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।