महाकुंभ जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, आधा हो गया किराया

By Ashish Meena
January 31, 2025

Mahakumbh : महाकुंभ में जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली फ्लाइट्स का किराया जो कुछ दिन पहले सातवें आसमान पर था वो अब आधा हो गया है. एयरलाइन रेगुलेटर DGCA के सख्त आदेश के बाद एयरलाइन कंपनियों को अपनी मनमानी से किराया बढ़ाने पर रोक लगानी पड़ी और किराया आधा करने पर मजबूर होना पड़ा.

बीते दिनों में महाकुंभ जाने वाली भीड़ को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों ने प्रयागराज की फ्लाइट का किराया काफी बढ़ा दिया था. जिसका असर दूसरी जगह के एयरफेयर पर भी पड़ रहा था.

Also Read – अयोध्या में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती, मेडिकल कॉलेज में 80 बेड बढ़ाए

अकासा एयर ने भी 45 फीसदी घटाया किराया
अकासा एयर ने प्रयागराज के लिए उड़ानों का किराया 30-45 प्रतिशत तक घटाया है. इसके साथ ही एयरलाइन ने शहर के लिए उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी की है. बृहस्पतिवार को जारी बयान में अकासा एयर ने कहा कि उसने पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु से प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानें शुरू की हैं. यह मुंबई और दिल्ली से प्रतिदिन की सीधी सेवाओं के अतिरिक्त है. सूत्रों ने बताया कि अकासा एयर ने प्रयागराज जाने वाली उड़ानों के लिए टिकट की कीमतों में 30-45 प्रतिशत की कटौती की है.

45 करोड़ लोग फ्लाइट से जाएंगे महाकुंभ
अनुमान लगाया जा रहा है कि महाकुंभ के दौरान सभी एयलाइंस 45 करोड़ य़ात्रियों को प्रयागराज के महाकुंभ ले जा सकती हैं. इनमें लगभग 15 लाख विदेशी टूरिस्ट के शामिल होने की उम्मीद है. यही कारण है कि सरकार के आदेश के बाद एयरलाइंस कंपनियों ने टिकट के दाम आधे कर दिए हैं और नई फ्लाइटें जोड़ी हैं.

29 हजार से 10 हजार हुआ किराया
बुधवार को डीजीसीए की ओर से प्रयागराज के लिए टिकट प्राइस कम रखने के फरमान के बाद किराए में कमी देखने को मिल रही है. मौजदुआ समय में गूगल पर दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट सर्च करने पर किराया 10 हजार दिखा रहा है. जो पहले 29 हजार रुपया दिखा रहा था.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।