मध्यप्रदेश में नौकरी पाने का शानदार मौका, 80 हजार मिलेगी सैलरी, नोटिफिकेशन जारी, कल से शुरू होंगे आवेदन
By Ashish Meena
नवम्बर 30, 2025
मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने तकनीकी क्षेत्र के युवाओं को बड़ा अवसर देते हुए प्लांट असिस्टेंट भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
कंपनी इस बार मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विभाग में कुल 90 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है, इसलिए प्रदेशभर के तकनीकी क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाले युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 90 पदों में से 53 पद मैकेनिकल विभाग और 37 पद इलेक्ट्रिकल विभाग के लिए रखे गए हैं।
मैकेनिकल ट्रेड में सामान्य वर्ग के लिए 14, एससी के लिए 9, एसटी के लिए 11, ओबीसी के लिए 14 और ईडब्ल्यूएस के लिए 5 पद तय किए गए हैं। वहीं इलेक्ट्रिकल ट्रेड में सामान्य वर्ग को 10, एससी को 6, एसटी को 7, ओबीसी को 10 और ईडब्ल्यूएस को 4 पद मिले हैं।
दोनों ट्रेड मिलाकर सामान्य वर्ग के लिए 24, एससी के लिए 15, एसटी के लिए 18, ओबीसी के लिए 24 और ईडब्ल्यूएस के लिए 9 पद बनते हैं, जिससे कुल संख्या 90 पूरी होती है।
योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन जैसे ट्रेड में नियमित आईटीआई (NCVT/SCVT) सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
आईटीआई में भी न्यूनतम अंकों की शर्त रखी गई है जिसमें सामान्य वर्ग और एमपी ओबीसी को 65% अंक चाहिए, जबकि एमपीपीजीसीएल कर्मचारियों के लिए यह सीमा 60% है. एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55% तय किए गए हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया
आवेदन शुरू: 1 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 दिसंबर 2025। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत ₹25,300 से ₹80,500 तक का आकर्षक मासिक वेतन मिलेगा।
Also Read – MP की इस विधानसभा सीट पर जल्द हो सकता है उपचुनाव! राजनीतिक गलियारों में मची हलचल
परीक्षा पैटर्न: बिना नेगेटिव मार्किंग के होगा चयन!
चयन प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) पर आधारित होगी। यह परीक्षा उम्मीदवारों के लिए राहत की बात है, क्योंकि इसमें नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं रखा गया है।
परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। अंतिम मेरिट सूची केवल CBT में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 1200 रुपये और एमपी निवासी एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 600 रुपये शुल्क रखा गया है। यह शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकेगा।
परीक्षा के पैटर्न पर नजर डालें तो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे जिनमें 75 सवाल संबंधित ट्रेड यानी मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल से और 25 सवाल सामान्य ज्ञान तथा सामान्य योग्यता से होंगे।
पूरी परीक्षा 100 अंकों की होगी और उम्मीदवारों के लिए राहत की बात यह है कि इसमें नकारात्मक अंकन नहीं रखा गया है. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी जिससे सभी उम्मीदवारों के लिए इसे समझना आसान रहे।
CBT में मिले अंकों के आधार पर ही अंतिम मेरिट सूची बनाई जाएगी और उसी से चयन तय होगा। वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 25,300 रुपये से 80,500 रुपये (लेवल-6) तक का वेतन मिलेगा।
