मध्यप्रदेश में ‘गुलियन-बेरी सिंड्रोम’ का प्रकोप, 2 बच्चों की मौत, कई लोग संक्रमित, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

By Ashish Meena
जनवरी 17, 2026

‘गुलियन-बेरी सिंड्रोम’ का प्रकोप : मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा कस्बे में गुलियन-बेरी सिंड्रोम (GBS) का प्रकोप गंभीर होता जा रहा है, जहां अब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी और 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें 6 की पुष्टि हुई है और बाकी अन्य संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है और मनासा के 15 ही वार्ड का भ्रमण किया जा रहा है।

उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग
हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल शनिवार को मनासा पहुंचे और अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने वार्ड नंबर 15 में मृतक बच्चे सोनू के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और मौके पर चल रहे स्क्रीनिंग कार्य का निरीक्षण भी किया।

Also Read – दिग्गज नेता के घर ED का छापा, नोटों से ऊपर तक भरी मिली अलमारी, अधिकारी रह गए दंग

अब तक 6 मरीजों में GBS की पुष्टि
भोपाल और उज्जैन से पहुंची विशेषज्ञों की टीमें लगातार जांच, सैंपल कलेक्शन और निगरानी में जुटी हैं। सीएमएचओ डॉ. आरके खाघौत के अनुसार अब तक 6 मरीजों में GBS की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 9 अन्य संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अब तक 2 की मौत हो चुकी है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।