राजस्थान में गिरे ओले, MP में कोहरे का अटैक, काशी में 22 साल का रिकॉर्ड टूटा, बिहार में 1000 बच्चे अस्पताल पहुंचे, 3 की मौत

By Ashish Meena
जनवरी 9, 2026

Weather Update : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold Wave) का सितम जारी है। राजस्थान से लेकर बिहार तक जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। कहीं गाड़ियों पर बर्फ जम रही है, तो कहीं बारिश और ओलावृष्टि ने ठिठुरन बढ़ा दी है। कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है और कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टी (School Holiday News) घोषित कर दी गई है।

रेगिस्तान में जमी बर्फ, 25 जिलों में स्कूल बंद
राजस्थान के कई हिस्सों में बर्फीली हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है। जैसलमेर जैसे रेतीले इलाके में तापमान इतना गिरा कि खड़ी गाड़ियों पर बर्फ की सफेद परत जम गई। वहीं, अलवर और खैरथल-तिजारा में शुक्रवार सुबह बारिश के साथ ओले गिरे। कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने राज्य के 25 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जैसे इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं।

Also Read – दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर बड़ा प्रदर्शन, 8 सांसद हिरासत में, मोदी-शाह की गंदी चाल नहीं चलेगी के लगे नारे

कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, खजुराहो सबसे ठंडा
MP के 17 जिलों में घने कोहरे का असर दिख रहा है। दृश्यता (Visibility) कम होने के कारण दिल्ली से आने वाली मालवा एक्सप्रेस 6.5 घंटे की देरी से चल रही है, जबकि पंजाब मेल और सचखंड एक्सप्रेस जैसी एक दर्जन ट्रेनें भी घंटों लेट हैं।

सबसे ठंडा शहर: खजुराहो (3.4°C)
ग्वालियर: बड़े शहरों में सबसे ठंडा (5.0°C)
मुरैना: कलेक्टर ने आठवीं तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी है।

पटना में 1000 बच्चों पर ठंड का अटैक, 3 की मौत
बिहार में शीतलहर जानलेवा साबित हो रही है। राजधानी पटना में पिछले एक हफ्ते में ठंड के कारण 1000 से ज्यादा बच्चे अस्पताल पहुंचे हैं, जिनमें से 3 की दुखद मौत हो गई। गया जिला 4.5°C के साथ राज्य का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है।

काशी में टूटा 22 साल का रिकॉर्ड
वाराणसी (काशी) में ठंड ने पिछले दो दशकों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। यहाँ अधिकतम तापमान मात्र 11.4°C दर्ज किया गया, जो पिछले 22 वर्षों (2003 के बाद) में सबसे कम है। पूरा प्रदेश ‘कोल्ड डे’ की स्थिति से गुजर रहा है।

विशेष नोट
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल अगले 2-3 दिनों तक कोहरे और ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। रेल और सड़क यात्रा करने वाले यात्री समय सारिणी की जांच जरूर कर लें।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।