HMPV वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा ने दिया बड़ा बयान, भारत में अब तक मिल चुके है इतने केस

By Ashish Meena
जनवरी 7, 2025

HMPV Virus Update In Hindi : दुनिया अभी पूरी तरह से कोरोना महामारी से उबर नहीं पाई है। इस बीच चीन में एक और नया HMPV वायरस आ गया है, जो धीरे-धीरे कई देशों में अपना पैर पसार रहा है। भारत में भी HMPV वायरस के केस मिले हैं। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बड़ा बयान दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को एचएमपीवी वायरस को लेकर कहा कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान सबसे पहले 2001 में हुई थी और यह कई सालों से पूरी दुनिया में फैल रहा है। यह वायरस सांस और हवा के जरिए फैलता है। यह हर उम्र के लोगों को संक्रमित कर सकता है। सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में यह वायरस ज्यादा फैलता है।

WHO जल्द शेयर करेगा नए वायरस की रिपोर्ट
उन्होंने आगे कहा कि चीन में एचएमपीवी वायरस के मामलों की हालिया रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरस पर संज्ञान लिया है और जल्द ही देश के साथ अपनी रिपोर्ट शेयर करेगा।

Also Read – मध्यप्रदेश में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश

सांस संबंधित वायरस की गई समीक्षा
जेपी नड्डा ने कहा कि आईसीएमआर और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के पास उपलब्ध सांस संबंधित वायरस के लिए देश के डेटा की भी समीक्षा की गई है और भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल में कोई उछाल नहीं देखा गया है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई थी।

स्वास्थ्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है देश : स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि इस वायरस को लेकर देश की स्वास्थ्य प्रणालियां और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।

Also Read – ब्रेकिंग: सुरक्षाबलों की गाड़ी पर बड़ा हमला, नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 9 जवान शहीद, कई गंभीर रूप से घायल

चिंता करने की कोई बात नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। आपको बता दें कि कर्नाटक, कोलकाता और गुजरात में चीन के नए HMPV वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

भारत में अब तक छह केस मिले
चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस HMPV के भारत में अब तक छह केस सामने आ चुके हैं। अहमदाबाद में सोमवार को 2 महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का संक्रमण मिला। यह बच्चा राजस्थान का है और इलाज के लिए अहमदाबाद पहुंचा है।

इससे पहले, सोमवार सुबह कर्नाटक में 3 महीने की बच्ची और 8 महीने के बच्चे में यह वायरस मिला था। दोनों बच्चों की जांच बेंगलुरु के एक अस्पताल में की गई थी।

पश्चिम बंगाल में भी पांच महीने के बच्चे में इस बीमारी के लक्षण मिले हैं। इसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, तमिलनाडु के चेन्नई में भी दो बच्चे संक्रमित मिले हैं। अभी इनके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।