देवास जिले में भीषण सड़क हादसा, गड्‌ढे में पलटी कार, मां-बेटे और बहू की मौत, भैरूंदा के बोरखेड़ा के रहने वाले थे मृतक

By Ashish Meena
July 28, 2025

Dewas News: देवास जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार मां-बेटे और बहू की मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इंदौर रेफर किया गया है।

हादसा रविवार सुबह नेशनल हाईवे पर बेडामऊ के पास हुआ। सुनीता पति गोपाल पुरोहित (55) और अभिषेक पुत्र गोपाल (35) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अभिषेक की पत्नी नेहा (30) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। ये तीनों सीहोर जिले के बोरखेड़ा नसरुल्लागंज के रहने वाले थे।

ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खोया
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला। पुलिस के मुताबिक अनुमान है कि कार की गति तेज थी। ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया।

राजस्थान धार्मिक यात्रा पर गए थे
कमलापुर थाना प्रभारी उपेंद्र नाहर ने बताया कि सभी लोग राजस्थान धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे। हादसे में घायल लोकेश और अमितेश को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। दोनों खातेगांव के निवासी हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena