MP के सीहोर जिले में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में पीछे से टकराई बस, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, मची चीख पुकार

By Ashish Meena
October 24, 2024

Sehore : भोपाल-इंदौर हाइवे पर सैकड़ा खेड़ी चौराहे के पास एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर के दौरान ट्रक का ड्राइवर पंचर हुए टायर को बदल रहा था। इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से बस में सवार घायलों को सीहोर अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे। 30 यात्रियों को चोटें आई है। जिसमें से 13 को ज्यादा चोट आई है, लेकिन कोई भी गंभीर नहीं है।

naidunia_image

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि यात्री बस और ट्रक की टक्कर की सूचना पुलिस को मिली है। पुलिस और रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है। अभी कहा नहीं जा सकता है कि इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण स्पष्ट तो नहीं है, लेकिन शायद ड्राइवर को नींद की झपकी आई होगी, जिस वजह से वह स्टेयरिंग पर संतुलन नहीं रख पाया। चूंकि बस सूरत से भोपाल जा रही थी। ड्राइवर लंबा सफर तय कर चुका था और सुबह का समय था, ऐसे में थकावट से नींद के झोंके आते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल मृतक ड्राइवर की शिनाख्त नहीं हुई है।

naidunia_image

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।