भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल, एक ही गांव के थे सभी मृतक

By Ashish Meena
August 23, 2025

पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गंगा स्नान से लौट रहे थे ग्रामीण
मिली जानकारी के अनुसार, हिलसा के मलामा गांव के लोग ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान करने गए थे। सुबह गंगा स्नान के बाद सभी ऑटो में बैठकर लौट रहे थे। तभी उनका ऑटो शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां के पास पहुंचा ही था कि एक तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

टैंकर का ड्राइवर फरार
हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन सहित फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना रेफर किया गया।

सभी मृतक एक ही गांव के
पुलिस के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के निवासी थे। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टैंकर चालक की तलाश तेज कर दी है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena