MP Road Accident: मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा, एंबुलेंस पलटने से 4 लोगों की मौत, पांच घायल

By Ashish Meena
दिसम्बर 1, 2024

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां एंबुलेंस पलटने से चार लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी.

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय प्रतिमा शाह, 4 वर्षीय प्रिंस शाह, 36 वर्षीय मुकेश शाह और 40 वर्षीय सुनील शाह के रूप में हुई है. एंबुलेंस आंध्र प्रदेश के कुरनूल से बिहार जा रही थी. हादसा धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर-नागपुर राजमार्ग पर हुआ.

एसडीओपी अपूर्वा भलावी ने बताया, ‘‘एंबुलेंस 18 वर्षीय घायल अनीश शाह को कुरनूल से पैतृक स्थान ले जा रही थी. अनीश शाह का पैतृक जिला बिहार का पश्चिमी चंपारण है. एंबुलेंस में दो चालक और घायल व्यक्ति के छह रिश्तेदार सवार थे. रास्ते में पैदल यात्री रंगलाल कुलस्ते को एंबुलेंस ने टक्कर मार दी.

Also Read – MP Breaking News : मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, सांसद का हुआ एक्सीडेंट, पलटी खाते हुए गड्ढे में गिरी स्कॉर्पियो

सिवनी में भीषण सड़क हादसा
टक्कर मारने के बाद एंबुलेंस खंभे से टकराकर पलट गई.’’ भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. घायल पांच लोगों को हाईवे पेट्रोलिंग दल और पुलिस बल की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. डॉक्टर घायलों का इलाज करने में जुट गये हैं.

एंबुलेंस सवार चार लोगों की मौत
एंबुलेंस सवार यात्रियों के परिजनों को हादसे की सूचना पुलिस ने दे दी है. मौत की खबर सुनकर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपने की प्रक्रिया की जायेगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।