इंदौर में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई बोलेरो कार, 11 लोग गंभीर रूप से घायल
By Ashish Meena
जनवरी 15, 2026
इंदौर में भीषण सड़क हादसा: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देर रात सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) क्षेत्र का है, जहाँ बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में राजस्थान के रहने वाले 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पलटी खुशियां
जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी लोग राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के निवासी हैं और खेती-किसानी के काम से जुड़े हुए हैं। घायल मानसिंह ने बताया कि वे सभी एक ढाबे पर खाना खाकर राजस्थान की ओर लौट रहे थे।
जैसे ही उनकी बोलेरो तेजाजी नगर ब्रिज के पास पहुँची, तभी अचानक सामने एक बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और बोलेरो सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई।
इन लोगों की सूची आई सामने (घायलों के नाम)
हादसे के बाद पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से सभी को MY अस्पताल (M.Y. Hospital Indore) में भर्ती कराया गया है।
ये हुए घायल
तेजसिंह (पिता थारवा)
धर्मेंद्र (पिता वालसिंह)
सबूर (पिता जितरा)
मनसुख, मानसिंह, लालू, पिंटू, मांगीलाल और अन्य।
गंभीर स्थिति: पुलिस के अनुसार, कालू सिंह और सादिया की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

इंदौर में ‘ब्लैक स्पॉट’ बनते जा रहे हैं हाईवे
इंदौर के बाहरी इलाकों (By-pass) में रात के समय भारी वाहनों और तेज रफ्तार कारों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि क्या गाड़ी की रफ्तार निर्धारित सीमा से अधिक थी।
रालामंडल हादसे ने दहला दिया था शहर (इंदौर में भीषण सड़क हादसा)
इंदौर में हाल ही में हुए रालामंडल हादसे की यादें अभी धुंधली भी नहीं हुई थीं कि इस घटना ने फिर सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं। रालामंडल में हुए भीषण हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर और उनके मित्र मानसंधु की दर्दनाक मौत हो गई थी। उस हादसे में भी कार ट्रक के पीछे जा घुसी थी।
हादसे के वक्त बोलेरो में सवार अधिकतर लोग सो रहे थे, जिससे उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला। पुलिस प्रशासन बार-बार रात के समय ओवरस्पीडिंग न करने की सलाह दे रहा है, लेकिन हाईवे पर लापरवाही भारी पड़ रही है।
