Indore News : जवाहर मार्ग से चंद्रभागा जूनी इंदौर की ओर जाने वाले लिंक रोड पर बुधवार को एक पुराना मकान अचानक भरभराकर गिर गया। मकान पिछले कुछ महीनों से खाली पड़ा था। अचानक हुए इस हादसे से आसपास के लोग घबरा गए।
घटना की जानकारी मिलते ही रावजी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बता दें कि एक महीने पहले नगर निगम की रिमूवल टीम ने इसी क्षेत्र में 18 मकानों के जर्जर हिस्सों को हटाने की कार्रवाई की थी।
सड़क चौड़ीकरण के बाद से लगातार कार्रवाई
दरअसल, जवाहर मार्ग से चंद्रभागा जूनी इंदौर की ओर जाने वाले लिंक रोड का चौड़ीकरण किया गया था। इस प्रक्रिया के दौरान नगर निगम ने कई मकानों को हटाने की कार्रवाई की थी। एक महीने पहले ही 18 जर्जर मकानों के हिस्सों को नगर निगम की रिमूवल टीम द्वारा तोड़ा गया था।
बुधवार को इसी क्षेत्र में स्थित एक पुराना मकान अचानक गिर गया। हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। रावजी बाजार पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने लगे।
थाना रावजी बाजार के एएसआई हरिओम शर्मा ने बताया कि गिरा हुआ मकान सैय्यद अखलाक का था, जो पिछले तीन से चार महीने से खाली पड़ा था। मकान के पिलर धंसने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
बरसात के कारण ढहने की आशंका
बताया जा रहा है कि मंगलवार को हुई तेज बारिश के चलते मिट्टी भीग गई थी, जिससे मकान के पिलर कमजोर हो गए और मकान गिर गया। इलाके में कई मकान ऊंचाई पर हैं और उनकी स्थिति भी जर्जर है।
ऐसे में आसपास के इलाकों में भविष्य में भी इस तरह के हादसों की आशंका जताई जा रही है। नगर निगम द्वारा स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने और जर्जर मकानों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।