इंसानियत शर्मसार! जानवर बन गए लोग, ग्रामीणों ने पति के सामने किया पत्नी का चीरहरण

By Ashish Meena
September 5, 2024

द्वापर युग कि महाभारत को आज भी ग्रंथों का ग्रंथ माना जाता है. कहा जाता है कि महाभारत का एक-एक प्रसंग कलयुग में होने वाली बातों को दिखाता है. खुद भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि कलयुग में अपराध इतना चरम पर होगा कि हर शख्स खुद में एक असुर बन जाएगा… जब ये सारी बातें पढ़ो तो लगता है कि ये महज बातें और कहावतें नहीं हैं, बल्कि ये चरितार्थ होती हैं आज के कलियुग पर.

हैरानी होती है ये बात सोचकर भी कि आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो मानवीय मर्यादाओं को लांघना किसी तरह का अपराध नहीं समझते. ताजा मामले सामने आया बिहार के जमुई से जहां एक दो लोग नहीं बल्कि पूरा का पूरा गांव ही दुशासन बन गया.

महिलाओं के प्रति अपराधों पर नकेल कंसने की तैयारी भले कितनी ही सरकारें कर लें, लेकिन महिलाओं के प्रति इस तरह के जघन्य अपराध रुकने का नाम नहीं लेते. शायद वाकई ये वक्त ऐसा है जहां कोई गिरधर द्रोपदी की मदद के लिए नहीं आएंगे, बल्कि खुद द्रोपदी को कृष्ण बनना पड़ेगा. बिहार के जमुई के झाझा के एक गांव में ग्रामीणों ने पति-पत्नी को जूते की माला पहनाकर और उनके बाल काटकर ढोल-नगाड़े के साथ गांव में घुमाया. इतने से जब उनका मन न भरा तो वह नीचता पर उतर आए.

पूरे गांव के सामने ग्रामीणों ने पत्नी की साड़ी को खींच कर उतार दिया. गांववालों ने महिला पर आरोप लगाया कि उसका किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई थी. प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई थी. इसके बाद वह वापस आ गई और पति ने उसे वापस अपने साथ रख लिया. पति-पत्नी के बीच तो आपसी सहमती बन गई लेकिन सारा गांव दोनों से खफा हो गया. ग्रामीणों ने दोनों पति-पत्नी के साथ महिला के प्रेमी को भी सजा देने की प्लानिंग की. लेकिन, महिला का प्रेमी वहां से फरार हो गया.

ग्रामीणों ने पति-पत्नी पर समाज में गंदगी फैलाने का आरोप लगाकर दोनों के घर से उन्हें खींचकर बाहर निकाला. उसके बाद दोनों को मारते-पीटते उन्हें जूतों की माला पहनाई. बैंड बाजे को भी बुलाया गया. उसके बाद दोनों को पूरे गांव में घुमाकर उनका जूलूस निकाला गया. लोगों ने दोनों के सिर के बाल भी काट दिए.

लोगों ने उसके पति के सामने महिला की साड़ी खींचकर उतार दी. इस घटना ने जमुई को झकझोर कर रख दिया है. घटना के बारे में पता चलने के बाद पुलिस-प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए. गांव में पहुंची पुलिस ने तुरंत गांव के दर्जन भर लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया और साथ ले गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena