मैंने अपनी बीवी का मर्डर कर दिया…इंदौर में पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बेटी पर भी चाकू से किया हमला

By Ashish Meena
दिसम्बर 28, 2025

Indore Crime News : इंदौर में लसूडिया थाना क्षेत्र में चरित्र शंका के चलते एक पति ने पहले अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मां को बचाने बीच-बचाव करने आई 14 वर्षीय बेटी पर भी उसने चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी खुद लसूडिया थाने पहुंचा और पुलिस से कहा— “मैंने अपनी बीवी का मर्डर कर दिया है।”

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। घायल बेटी को इलाज के लिए बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Also Read – मध्यप्रदेश में ‘सत्ता’ का नशा? भाजपा नेता ने कार से 5 लोगों को रौंदा, पुलिस हिरासत से भागा आरोपी, लोगों ने हाईवे जाम किया

बेटी ने मां को बचाने की कोशिश की
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि यह वारदात शनिवार सुबह स्कीम नंबर-78 के पास स्थित झुग्गी बस्ती में हुई। आरोपी संजय चौहान का अपनी पत्नी सुमन चौहान (36) से चरित्र शंका को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

शनिवार सुबह विवाद बढ़ गया और संजय ने चाकू से पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसी दौरान 14 वर्षीय बेटी ने मां को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया।

पत्नी से लंबे समय से था विवाद
पुलिस के मुताबिक आरोपी और उसकी पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हुआ था। शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जा चुका था। जेल से लौटने के बाद भी दोनों के बीच झगड़े जारी रहे।

आरोपी ने की थी दूसरी शादी
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी में सामने आया है कि आरोपी की पहली पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि सुमन की भी यह दूसरी शादी थी। अविश्वास के कारण दोनों के बीच अक्सर तनाव बना रहता था। आरोपी मजदूरी का काम करता है।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।