2029 में भाजपा जीती तो कौन बनेगा प्रधानमंत्री?
By Ashish Meena
April 1, 2025
PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपना तीसरा कार्यकाल साल 2029 में पूरा करेंगे. क्या यह उनका आखिरी कार्यकाल होगा? इस सवाल का जवाब तो कोई नहीं जानता लेकिन हाल ही में शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने पीएम के नागपुर दौरे के बाद कहा कि वो रिटायरमेंट की और आगे बढ़ रहे हैं.
जिसके बाद इसे लेकर बहस शुरू हो गई. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को यह साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर चल रही अटकलों में कोई दम नहीं है. मोदी अभी कई सालों तक देश का नेतृत्व ऐसे ही करते रहेंगे.
Also Read – PM मोदी की नई पर्सनल सेक्रेटरी बनी निधि, जानें क्या होगी जिम्मेदारी और कितनी मिलेगी सैलरी
पीएम बनने के बाद रविवार को पहली बार पीएम मोदी नागपुर स्थिति आरएसएस के मुख्यालय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. फडणवीस ने नागपुर में पत्रकारों से कहा, “2029 में भी हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे. उनके उत्तराधिकारी की बात करने की कोई जरूरत नहीं है. वे हमारे नेता हैं और आगे भी रहेंगे.”
उन्होंने भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए कहा कि जब नेता सक्रिय हो, तब उसके उत्तराधिकार की बात करना ठीक नहीं. फडणवीस ने तंज कसते हुए कहा, “हमारे यहां जब पिता जिंदा हों, तो उत्तराधिकार की बात नहीं करते. यह मुगल संस्कृति है, हमारी नहीं. अभी इसका समय नहीं आया.”
