बाहर निकले तो जान से मार डालूंगा… मप्र के भाजपा सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान के नंबर से आया कॉल

By Ashish Meena
October 22, 2024

MP Hindi News : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के सांसद को हत्या करने की धमकी दी गई है। सांसद विवेक बंटी साहू को इस संबंध में एक मोबाइल कॉल किया गया। बीजेपी के सांसद के मुताबिक मोबाइल पर कॉलर ने कहा कि बाहर निकले तो जान से मार डालूंगा। सांसद का मोबाइल उनके करीबी बीजेपी नेता अरविंद राजपूत के पास था तभी +92 से शुरू होने वाले नंबर से कॉल आया।

उन्होंने लाउड स्पीकर मोड पर डालकर सांसद विवेक साहू को मोबाइल दिया। सांसद विवेक बंटी साहू से कॉलर ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को इस मामले की शिकायत की गई है। पता चला है कि सांसद को जान से मारने की धमकी देने का फोन पाकिस्तान से आया है।

मप्र के छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से  आया

छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने बताया कि सोमवार को दोपहर में उन्हें मोबाइल कर जान से मारने की धमकी दी गई। दोपहर करीब 3.30 बजे मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया। रिसीव करते ही कॉलर ने सांसद विवेक बंटी साहू को अपशब्द कहे। उसने चेतावनी दी कि बाहर निकलना भूल जाओ। मैं तुम्हें जान से मार डालूंगा।

सांसद विवेक बंटी साहू को वॉट्सऐप कॉलिंग पर +92 कोड से 3471933240 नंबर से फोन आया था। +92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है। धमकी मिलने के बाद सांसद के करीबी बीजेपी नेता अरविंद राजपूत ने पुलिस को मामले की सूचना दी। उन्होंने कोतवाली थाने में मामले की लिखित शिकायत भी की है।

अरविंद राजपूत के अनुसार सांसद विवेक बंटी साहू का मोबाइल मेरे हाथ में था तभी एक कॉल आया। यह नंबर विदेश का लगा तो मैंने लाउड स्पीकर पर डालकर सांसद को मोबाइल दे दिया। जैसे ही उन्होंने कहा कि मैं सांसद विवेक बंटी साहू बोल रहा हूं तो कॉलर ने कहा कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा।

इस संबंध में कोतवाली टीआई उमेश गोल्हनी ने बताया कि सांसद विवेक बंटी साहू के मोबाइल पर पाकिस्तान से फोन आया। कॉलर ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि तुम और तुम्हारे बॉस ज्यादा बाहर निकलते हो। बाहर निकलना भूल जाओ, मैं जान से मार दूंगा। मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरु की है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।