गलत साबित हुई महाकुंभ के IITian बाबा की भविष्यवाणी, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर की थी ये बड़ी भविष्यवाणी

By Ashish Meena
फ़रवरी 24, 2025

IND VS PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और 6 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया। भारत पाकिस्तान मैच के बाद आईआईटियन बाबा (अभय सिंह) सोशल मीडिया पर बुरी तरीके से ट्रोल हुए। उन्होंने मैच से पहले बड़ी भविष्यवाणी की थी।

क्यों ट्रोल हुए आईआईटियन बाबा?
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच से पहले आईआईटियन बाबा ने बड़ी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ेगा। भारतीय टीम हर हाल में मुकाबला हारेगी। इसके अलावा विराट कोहली को लेकर भी बाबा ने कहा था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फ्लॉप होंगे।

Also Read – महा-मुकाबले में भारत की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, किंग कोहली ने जड़ा यादगार शतक

लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच में बाबा की भविष्यवाणी गलत हो गई। भारत ने ये मुकाबला भी जीता और विराट कोहली ने इस मैच में दमदार शतक भी लगाया। अब भारतीय टीम की जीत के बाद बाबा को बुरी तरीके से ट्रोल किया जा रहा है।

ऐसा था मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इस मैच में 241 रन बनाए थे। पाक की ओर से सबसे ज्यादा रन सऊद शकील ने बनाए। उन्होंने 62 रनों की पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 42.3 ओवर में ही मैच जीत लिया। किंग कोहली ने 111 गेंदों में 100 रनो की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 रन बनाए थे।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।