IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार, मौसम प्रणालियों से बदला हवाओं का रुख
By Ashish Meena
फ़रवरी 19, 2025
MP Weather : अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश में हवाओं का रुख बदल गया है। हवाओं के साथ अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से कुछ नमी भी आ रही है।
इस वजह से बादल छाने लगे हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। बादल बने रहने के कारण रात के तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।
Also Read – मैच से पहले स्टेडियम में लगी आग, आतिशबाजी में 25 लोग झुलसे
मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान पचमढ़ी में दर्ज किया गया। दिन का सबसे अधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस तापमान खरगोन में रिकार्ड किया गया। अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इस वजह से बादल छाने लगे हैं।
इससे रात के तापमान में कुछ और बढ़ोतरी हो सकती है। अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में भी प्रतिचक्रवात बने हुए हैं। इस वजह से भी हवाओं के साथ नमी मिल रही है।
इस वजह से ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है। बुधवार को भी ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
