IMD Alert: अगले 24 घंटे में इन 12 जिलों में होगी तेज बारिश, गरज-चमक की संभावना

By Ashish Meena
सितम्बर 23, 2024

Weather Update : देशभर के कई राज्यों में अब भी तेज बारिश का दौर जारी है। राजस्थान से दक्षिण पूर्व दिशा और पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है। इसके चलते प्रदेश के मौसम का मिजाज सोमवार से बदलने लगेगा। पूरे प्रदेश में हल्की से तेजी वर्षा का दौर शुरू होगा, इससे गर्मी व उमस से बेहाल लोगों को राहत मिलने लगेगी।

मध्यप्रदेश में 24 सितंबर से 3 दिन तक तेज बारिश का दौर रहेगा। सोमवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर में हल्की बारिश हो सकती है। ग्वालियर समेत 23 जिलों में तेज धूप निकलने का अनुमान है। आज दिन और रात बराबर रहेंगे यानी दिन-रात की अवधि 12-12 घंटे की होगी। प्रदेश में 41.8 इंच पानी गिर चुका, यह 5.3% ज्यादा है।

रविवार को राजधानी समेत कई संभागों में मौसम शुष्क रहा, हालांकि रतलाम, धार और नर्मदापुरम में हल्की वर्षा हुई। खजुराहो सबसे गर्म रहा, यहां दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उज्जैन में तापमान 35.8 डिग्री, ग्वालियर में 35.2 डिग्री और गुना में 35.5 डिग्री दर्ज किया गया।

राजधानी में रविवार को लोग उमस और गर्मी से बेहाल रहे। दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक रहा।

यहां तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि 23 सितंबर से प्रदेश में कम दबाव की गतिविधियां देखने को मिलेगी। इसके बाद बारिश का दौर शुरू होगा, जो सितंबर के आखिरी सप्ताह तक चल सकता है। इससे पूरे प्रदेश में हल्की से तेजी बारिश होगी। अगले 24 घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर, देवास, जबलपुर, उज्जैन सहित अन्य जिलों में गरज-चमक तेज हवा और हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष संभागों में मौसम शुष्क रहेगा।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।