मध्यप्रदेश में तूफान ‘दाना’ का असर, अगले 24 घंटे में कई जिलों में आंधी तूफान का अलर्ट, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

By Ashish Meena
अक्टूबर 24, 2024

MP Weather Update : मध्य प्रदेश के मौसम में फिलहाल उतार-चढ़ाव जारी है. वहीं चक्रवाती तूफान दाना का असर भी मध्य प्रदेश में दिख रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है. चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर कुछ जिलों में तेज हवा और बारिश की भी संभावना बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 25 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में मौसम इसी तरह का रहने का अनुमान है. बता दें कि दूसरी तरफ ठंड की दस्तक भी प्रदेश में हो चुकी है, प्रदेश के कई जिलों के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

मध्य प्रदेश में ‘दाना’ का असर
दाना तूफान आज ओडिशा के तटीय क्षेत्रों तक पहुंचेगा. ऐसे में यह मध्य प्रदेश में भी असर दिखाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर अवस्थित चक्रवर्ती तूफान दाना उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए वर्तमान में 16.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 89.6 डिग्री पूर्वी देशांतर में केंद्रित मौसम विभाग के अनुसार है. जिसके चलते बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिलों में बारिश की संभावना है, इसका असर निमाड़ अंचल तरफ ही दिख सकता है.

वहीं इससे पहले बुधवार को भी इसका असर दिखा था, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों के कुछ जिलों में असर दिखा था. सीहोर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा में गरज चमक के साथ तेज हवाएं देखने को मिली थी. जबकि आज भी इन जिलों में मौसम इसी तरह का रह सकता है.

तापमान में गिरावट जारी
वहीं मध्य प्रदेश में तापमान में भी लगातार गिरावट जारी है. जिससे प्रदेश में ठंड का एहसास होने लगा है. पचमढ़ी समेत कुछ जगहों पर सुबह का तापमान 20 डिग्री से भी नीचे जा रहा है. जबकि रात के तापमान में भी गिरावट हो रही है. हालांकि दोपहर के वक्त में अच्छी धूप निकल रही है. लेकिन सुबह और रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बता दें कि नवंबर के पहले ही हफ्ते से इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है. क्योंकि सुबह-सुबह ठंड का अच्छा एहसास हो रहा है और कोहरे का असर भी अब दिख रहा है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।