देवास जिले में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने पति-पत्नी ने खुद को लगाई आग, दोनों इंदौर रेफर

By Ashish Meena
दिसम्बर 24, 2025

Dewas News : देवास जिले में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने पति-पत्नी ने खुद को आग लगा ली। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दंपती को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।

घटना सतवास में बुधवार की है। जानकारी के अनुसार, सतवास बस स्टैंड पर स्टेशनरी और फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले संतोष व्यास एक कॉलोनी में मकान का निर्माण करवा रहे थे।

प्रशासन को इस निर्माण में अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इसके बाद बुधवार को तहसीलदार जेसीबी मशीन के साथ निर्माण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे। कार्रवाई के दौरान संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास की तहसीलदार से बहस हो गई। इसी बीच, दंपती ने तहसीलदार के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

Also Read – MP में SIR की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, 42 लाख से ज्यादा लोगों के नाम हटाए, देखें सभी जिलों के आंकड़े

घटना के बाद थाने के सामने किया चक्काजाम
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाना शुरू किया। आग बुझने तक पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस चुके थे। घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने सतवास बस स्टैंड पर पुलिस थाने के सामने चक्काजाम कर दिया और तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की।

लोगों का आरोप- टीम ने परिवार से पैसे मांगे
लोगों ने थाने के बाहर पुलिस अधिकारियों को घेर लिया। लोगों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण की कार्रवाई करने पहुंची टीम ने परिवार को चमकाया, कहा कि पैसे दो। इतना भ्रष्टाचार है। प्रशासन क्या कर रहा है।

दंपती के परिवार ने कार्रवाई को अवैधानिक बताया
दंपती को पहले सतवास में प्राथमिक उपचार दिया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। इधर, व्यास परिवार ने प्रशासनिक कार्रवाई को अवैधानिक बताया है। उनका आरोप है कि जिस भवन का निर्माण किया जा रहा था, उसके लिए पूर्व में सभी आवश्यक अनुमतियां ली जा चुकी थीं।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।