Indore News : इंदौर के पास सिमरोल रोड पर शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका फूफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। दोनों युवक इंदौर से अपने घर खातेगांव जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिमरोल पुलिस के अनुसार, हादसे में 20 वर्षीय हुकुम, पुत्र दिनेश मंसोरे, निवासी खातेगांव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी बुआ का बेटा मनीष इस हादसे में घायल हो गया। हादसा ग्राम चोरल के पास हुआ, जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों युवक शनिवार को बाइक से इंदौर से खातेगांव के लिए निकले थे। रास्ते में चोरल के पास यह हादसा हो गया।
रविवार सुबह इंदौर पहुंचे परिजन
हुकुम सिंगापुर टाउनशिप में किराए से रह रहा था, जबकि मनीष ओमेक्स सिटी में रहता है। परिजनों ने बताया कि हुकुम इंदौर के तलावली क्षेत्र स्थित आइरिस पार्क में एक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता था। वह करीब 5 महीने पहले काम के सिलसिले में इंदौर आया था।
हुकुम के पिता दिनेश मंसोरे छोटे किसान हैं। परिवार में एक छोटा बेटा और भी है, जो पढ़ाई कर रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन रविवार सुबह इंदौर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद हुकुम का शव परिजन खातेगांव ले जाएंगे।