इंदौर में पति ने की पत्नी की हत्या, बोला- संबंध नहीं बनाती थी इसलिए मार डाला

By Ashish Meena
जनवरी 12, 2026

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के शुभम नगर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक पति ने मामूली विवाद के बाद अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या करने के बाद आरोपी पति अपनी पत्नी को बचाने का नाटक करते हुए अस्पताल ले गया, लेकिन कानून की नजरों से बच नहीं सका।

क्या है पूरा मामला?

घटना 9 जनवरी की है, जब शुभम नगर निवासी माधव चौहान का अपनी 40 वर्षीय पत्नी सुमित्रा से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर माधव ने सुमित्रा का गला दबा दिया। जब सुमित्रा अचेत हो गई, तो आरोपी घबरा गया और उसे तुरंत एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लेकर पहुँचा। वहाँ उसने डॉक्टरों को गुमराह करने के लिए कहानी सुनाई कि पत्नी का ब्लड प्रेशर (BP) अचानक कम हो गया था और वह बेहोश हो गई। हालांकि, जांच के बाद डॉक्टरों ने सुमित्रा को मृत घोषित कर दिया।

Also Read – मुकेश अंबानी ने किए 5 बड़े ऐलान, जियो अपना AI प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी, इस राज्य में बनेगा देश का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर

शॉर्ट पीएम रिपोर्ट (Short PM) ने खोला राज

एरोड्रम पुलिस को मौत संदिग्ध लगी, जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। रविवार रात आई शॉर्ट पीएम रिपोर्ट ने आरोपी पति के झूठ का पर्दाफाश कर दिया। रिपोर्ट में साफ हुआ कि सुमित्रा की मौत प्राकृतिक नहीं थी, बल्कि उसका गला घोंटा गया था और उसके शरीर पर मारपीट के निशान भी थे।

पुलिस पूछताछ में कबूला खौफनाक सच

डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने माधव चौहान को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पहले तो वह मुकरता रहा, लेकिन मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ने पर वह टूट गया। माधव ने स्वीकार किया कि उनके बीच पिछले 8 सालों से शारीरिक संबंधों को लेकर तनाव चल रहा था। पत्नी द्वारा बार-बार इनकार किए जाने से वह कुंठित था और इसी गुस्से में उसने सुमित्रा की जान ले ली।

बच्चे स्कूल और काम पर थे, घर में अकेला था दंपति

आरोपी माधव पेशे से मिस्त्री है। उनके दो बच्चे हैं—एक बेटा जो काम पर गया था और एक बेटी जो 10वीं कक्षा में पढ़ती है और उस वक्त स्कूल गई थी। घर सूना पाकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी माधव चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

इंदौर में बढ़ती घरेलू हिंसा और आपसी तनाव की घटनाओं ने सामाजिक चिंता बढ़ा दी है। पुलिस अब इस मामले में अन्य साक्ष्य जुटा रही है ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»