Indore Crime News : इंदौर के मूसाखेड़ी क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक कमरे में हिंदू युवती को एमडी ड्रग्स का नशा कराते रंगे हाथ पकड़ा गया। हिंदू जागरण मंच के नेता मान सिंह परमार और लक्की बाहुबली कमरे में पहुंच तो युवक ने पहले अपना नाम अभिषेक ठाकुर बताया। बाद में पता चला कि असली नाम जीशान पठान है।
कमरे में मौजूद युवती ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए और अब धर्म बदलने के लिए दबाव बना रहा है। कार्यकर्ताओं को जीशान के मोबाइल में कई लड़कियों के नंबर, चैटिंग और आपत्तिजनक फोटो-वीडियो मिले हैं।
आजाद नगर पुलिस ने आरोपी जीशान को हिरासत में ले लिया है। उसपर रेप और धर्म बदलने को लेकर दबाव बनाने केस दर्ज किया गया है। साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं, मकान मालकिन के मोबाइल में भी कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला के फोटो-वीडियो हैं। जेल में बंद कैदियों को रुपए भेजने के प्रमाण भी मिले हैं।
युवती से कई बार नशे की हालत में दुष्कर्म कर चुका
युवक खुद को अभिषेक ठाकुर ही बता रहा था, लेकिन कार्यकर्ताओं ने पिटाई की, तब उसने अपनी वास्तविक पहचान बताई। जीशान के पिता का नाम सादिक पठान है और वह जूना रिसाला सदर बाजार का रहने वाला है। उसने बताया कि युवती पांच साल से उसकी दोस्त है। दोनों अक्सर साथ में नशा करते हैं। इस दौरान कई बार उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है।
2023 में जीशान पठान के संपर्क में आई थी युवती
युवती ने बताया कि वह सतना की रहने वाली है। यहां पढ़ाई के लिए आई थी। दोस्त की पार्टी में 2023 में जीशान से मुलाकात हुई थी। वह ज्योति परमार के घर पर लेकर गया था। उसने बताया कि आरोपी ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए। वह 2024 से धर्म बदलने के लिए दबाव बना रहा है।
जेल प्रहरी के जरिए कैदियों को रुपए भेजने के सबूत
मकान मालकिन ज्योति परमार के मोबाइल की जांच में भी कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। उसके मोबाइल में गैंगस्टर सलमान लाला से जुड़े फोटो और वीडियो मिले। इसके साथ ही जेल से भेजी गई कई चिट्ठियों और जेल प्रहरी के जरिए कैदियों को रुपए भेजने की जानकारी भी मिली है।
जेल प्रहरी के पत्नी के अकाउंट से रुपए ट्रांसफर
बताया जा रहा है कि जेल प्रहरी द्वारा अपनी पत्नी के गूगल अकाउंट के माध्यम से रुपए ट्रांसफर कराए जा रहे थे, जिसके स्क्रीनशॉट भी मोबाइल में मौजूद थे। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस नेटवर्क के जरिए जेलों में नशा भी पहुंचाया जा रहा है।
पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश में जुटी पुलिस
आजाद नगर पुलिस ने जीशान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला गैंगस्टर और जेल प्रहरी के माध्यम से कैदियों को पैसे पहुंचाने से जुड़ा है। इसलिए पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है और हर संभावित एंगल पर जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि इस नेटवर्क से कौन-कौन जुड़ा है।