इंदौर में 11 साल की बच्ची को आया कार्डियक अरेस्ट, इलाज के दौरान मौत, स्कूल में खेलते समय गिर पड़ी

By Ashish Meena
September 11, 2025

Indore News : इंदौर के बेटमा में 11 साल की छात्रा को खेलते समय अचानक कार्डियक अरेस्ट आ गया। उसे पहले बेटमा अस्पताल ले जाया गया, फिर इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया गया।

बेटमा के ईरा एकेडमी स्कूल में बुधवार दोपहर को 6वीं क्लास की छात्रा लक्षिता पटेल अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी। उसे थकान महसूस हुई और वह अचानक जमीन पर बैठ गई। कुछ देर बाद गिर पड़ी। स्कूल के टीचर्स को इसकी जानकारी दी गई। स्पोर्ट्स टीचर उसे फौरन बेटमा अस्पताल लेकर पहुंचे।

डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट की पुष्टि की
बेटमा अस्पताल से छात्रा को इंदौर के चोइथराम अस्पताल रेफर किया गया। दोपहर तीन बजे उसे यहां लाया गया जहां डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट की पुष्टि की। अस्पताल में चले 2 घंटे के इलाज के बाद शाम करीब 5 बजे लक्षिता ने दम तोड़ दिया।

मौत के बाद परिजन शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और पोस्टमॉर्टम कराया। परिवार के मुताबिक लक्षिता के पिता दिलीप पटेल निजी कंपनी में काम करते हैं। एक बड़ा भाई है जो बिजलपुर में मामा के घर रहता है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।