MP में पति ने खेला खूनी खेल, पत्नी को हथौड़े से मारा, फिर पेट्रोल डालकर शव जलाया

By Ashish Meena
जनवरी 29, 2025

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी और फिर शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया. आरोपी ने अपने तीन बच्चों को कमरे में बंद कर दिया था.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. परिजनों के मुताबिक दोनों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पेट्रोल डालकर पत्नी का शव जलाया
दरअसल, राजगढ़ जिले के ब्यावरा में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हथौड़े से हत्या कर दी और शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया. आरोपी पति प्रेम सिंह को गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने हत्या और शव जलाने की बात कबूल कर ली.

Also Read – प्रयागराज में श्रद्धालुओं की एंट्री रोकी, हेलिकॉप्टर से हो रही निगरानी, हालात पर PM मोदी की पैनी नजर, CM ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

पुलिस जब घर के अंदर गई तो देखा कि आग लगी हुई थी और कमरे में तीन बच्चे बंद थे. पुलिस ने तुरंत दरवाजा खोलकर बच्चों को बाहर निकाला. परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच करीब आठ महीने से छोटे-मोटे विवाद चल रहे थे. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेज दिया गया.

छोटी-छोटी बातों को लेकर होता था विवाद
परिजनों का कहना है कि दोनों के बीच पिछले करीब आठ महीने से छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा चल रहा था. वहीं सिटी थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी प्रेम सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. महिला का शव बुरी तरह जल जाने के कारण पोस्टमार्टम राजगढ़ की बजाय भोपाल में कराया गया.

घटना सुबह 4 बजे की है। मृतक मनीषा के भाई दिलीप ने बताया, डेढ़ महीने से मनीषा पति प्रेम सिंह के साथ ब्यावरा में पुनीत टॉकीज के पीछे मेरे मकान में रह रही थी। घटना के दौरान घर पर मनीषा, जीजा प्रेम सिंह, उनके दो बेटे आयुष और पीयूष थे। साथ ही बुआजी का पोता राज भी वहां रुका था।

मकान के पीछे वाले कमरे में मेरी भतीजी इंद्रा रहती है। उसने सुबह पड़ोसी के फोन से मुझे कॉल किया और कहा, ‘चाचा, बुआजी जल गई हैं, आप आ जाओ।’ जब हम मौके पर पहुंचे तो बहन की मौत हो चुकी थी। शरीर इतनी बुरी तरह जल चुका था कि मांस के साथ हड्डियां भी दिख रही थीं।

भाई के मकान में रह रही थी मनीषा
मनीषा लववंशी (37) निवासी कोड़ियाखेड़ी, वर्तमान में ब्यावरा में अपने भाई के मकान में रह रही थी। उसकी शादी 12 साल पहले सुठालिया के प्रेमसिंह लववंशी (42) से हुई थी। प्रेमसिंह गुना में पेट्रोल पंप पर काम करता था। मनीषा की कुछ दिन तबीयत खराब रह रही थी। इस कारण वह भाई के मकान में रहने आ गई थी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।