उज्जैन में नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद आगजनी, ऑटो ड्राइवर के मोबाइल में मिले 20 महिलाओं के वीडियो, कई दुकानों में तोड़फोड़
By Ashish Meena
दिसम्बर 24, 2025
Ujjain News : उज्जैन के महिदपुर रोड क्षेत्र में 16 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ के मामले में ऑटो चालक जुबेर मंसूरी को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। उन्होंने पिटाई करने के बाद जुबेर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिर स्कूल वाहनों से मुस्लिम ड्राइवरों को हटाने की मांग में प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे समय से नाबालिग को कोचिंग छोड़ने और लाने का काम करता था।
पुलिस को आरोपी के मोबाइल फोन से कुछ संदिग्ध वीडियो मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है। बजरंग दल के पदाधिकारियों का दावा है कि मोबाइल में 20 महिलाओं के वीडियो मिले हैं, जिनमें 12 महिलाएं महिदपुर की और 8 आसपास की हैं।
कार्यकर्ता बोले- स्कूल वाहनों से मुस्लिम ड्राइवरों को हटाएं
घटना के बाद बुधवार सुबह से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महिदपुर रोड को जाम कर दिया। कार्यकर्ता आरोपी का जुलूस निकालने और उसका घर तोड़ने की मांग कर रहे थे। इस दौरान जिन दुकानदारों ने दुकानें खोलीं तो कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।
इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने स्कूल वाहनों में मुस्लिम ड्राइवरों को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी गिरफ्तार
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम और बरामद वीडियो की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल, क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन सतर्कता बनाए हुए है। लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला।
