ब्रेकिंग: भारतीय सेना की गाड़ी पर हमला, आतंकियों ने की फायरिंग, एक्स्ट्रा फोर्स भेजी गई

By Ashish Meena
फ़रवरी 26, 2025

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर हमला हुआ है. आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की है. यह हमला सुंदरबनी इलाके में हुआ है. सुंदरबनी के एक गांव में दोपहर एक बजे के आसपास हुआ.

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने सेना के वाहन पर एक से दो राउंड फायरिंग की. हमले के समय सेना का वाहन गश्ती कर रहा था. इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। एक्स्ट्रा फोर्स को मौके पर भेजा गया है। आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

Also Read – महाकुंभ की हर्षा रिछारिया ने दी सुसाइड की धमकी, बोलीं- नाम लिखकर जान दूंगी, मेरे वीडियो एडिट कर…

इससे पहले सात फरवरी को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सात घुसपैठियों को मार गिराया था. इससे पहले भी आतंकियों ने कई बार घात लगाकर हमला किया है और हर बार सेना मुंहतोड़ जवाब देती रही है.

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»